भरनो : रांची से पल्सर मोटर साइकिल चोरी कर गुमला आ रहे दो लोगों को भरनो थाना की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनमें गुमला शहर के आजाद बस्ती निवासी गोल्डन अंसारी व नाजिर अंसारी शामिल हैं. दोनों को जेल भेज दिया गया. थाना प्रभारी धर्मपाल कुमार ने बताया कि भरनो के समीप वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था,
तभी दोनों युवक बाइक से गुमला की ओर जाते दिखे. संदेह होने पर जांच की गयी, तो दोनों ने भागने का प्रयास किया. पूछताछ में पता चला कि ये दोनों रांची कचहरी से बाइक चोरी कर गुमला जा रहे थे. रांची कोतवाली थाना में बाइक चोरी का केस दर्ज हुआ है. बरामद बाइक को रांची पुलिस को सौंप दिया गया है. पुलिस के अनुसार, गोल्डन शातिर चोर है. पहले भी वह जेल जा चुका है.