गुमला : एनएच 78 के गुमला शहर के जशपुर रोड आइसीआइ बैंक के समीप मून लाइट बस व स्कूटी की टक्कर हो गयी. इस टक्कर में शहर के जानेमाने व्यवसायी बसंत मंत्री (60) गंभीर रूप से घायल हो गये.
बस के नीचे स्कूटी घुस गयी थी. घटना के बाद करीब आधा घंटे तक सड़क स्वत: जाम थी. स्थानीय लोगों के सहयोग से घायल को सदर अस्पताल में भरती कराया गया. वहां से प्राथमिक इलाज के बाद रिम्स, रांची रेफर कर दिया गया. उनके सिर में गंभीर चोट है.
बताया जा रहा है कि बसंत मंत्री गुरुवार को आइसीआइ बैंक में पैसा जमा कर लौट रहे थे. इसी बीच जशपुर की ओर से आ रही मून लाइट बस ने उनकी स्कूटी में टक्कर मार दी, जिससे बसंत मंत्री दूर जा गिरे.इसके बाद बस चालक वाहन छोड़ कर भाग निकला. सूचना मिलने पर प्रभारी एएसआइ सियाराम पासवान घटनास्थल पहुंचे. स्कूटी को बस के नीचे से निकाला गया. इसके बाद जाम खत्म हुआ.