Advertisement
पंचायत को जीरो ड्रॉप आउट बनायें
रायडीह : स्कूल चलें, चलायें अभियान के तहत बुधवार को लुदाम कोठाटोली विद्यालय व सिलम उवि में जीरो ड्रॉप आउट घोषित कर स्कूल में सफेद झंडा व पंचायत में नीला झंडा फहराया गया. मुख्य अतिथि खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने झंडोत्ताेलन किया. वहीं लुदाम कोठाटोली में मंत्री ने केजी वर्ग का उदघाटन किया. इसके […]
रायडीह : स्कूल चलें, चलायें अभियान के तहत बुधवार को लुदाम कोठाटोली विद्यालय व सिलम उवि में जीरो ड्रॉप आउट घोषित कर स्कूल में सफेद झंडा व पंचायत में नीला झंडा फहराया गया. मुख्य अतिथि खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने झंडोत्ताेलन किया. वहीं लुदाम कोठाटोली में मंत्री ने केजी वर्ग का उदघाटन किया. इसके बाद सिलम हाई स्कूल में मुख्य कार्यक्रम हुआ.
यहां एचएम रामनरेश प्रजापति के नेतृत्व में मंत्री का स्वागत किया गया. मंत्री ने कहा कि सरकार यह कार्यक्रम हर वर्ष चला रही है. पंचायत को जीरो ड्रॉप आउट करने का प्रयास सराहनीय है. 15 वर्ष पूर्व बच्चे खेत-खलिहान में खेला करते थे. अभिभावक उन्हें अन्य कार्य में व्यस्त रखते थे, लेकिन आज सरकार ने सभी बच्चों के लिए शिक्षा अनिवार्य कर दिया है. बच्चों व अभिभावकों के मन में पढ़ाई के प्रति रूचि पैदा करें.
बच्चों को पढ़ाना अभिभावक व शिक्षकों का प्रथम दायित्व है. आप अभिभावक शहर की चकाचौंध में शहर की ओर न भागे. आप सुंदर व स्वच्छ गांव में रह कर सरकार की सुविधा का लाभ उठायें. उन्होंने कहा कि अभिभावक नशापान से दूर करें. डीसी श्रवण साय ने कहा कि आज का दिन गौरवशाली है. नामांकन शत-प्रतिशत होने के बाद बच्चों का ठहराव स्कूल में कम हो जाता है.
अभिभावक व शिक्षक विद्यालय में बच्चों के ठहराव के लिए विशेष कार्य करें. मौके पर जिप उपाध्यक्ष कृष्णदेव सिंह, डीइओ जयंत मिश्र, डीएसइ गनौरी मिस्त्री, विनय कुमार लाल, शिशिर सिंह, प्रमुख इस्माइल कुजूर, एडीपीओ नलिनी रंजन, जगनारायण सिंह, मांगू उरांव, चुमनू उरांव, बलदेव प्रसाद, दिलदार सिंह, श्वेता उरांव व करमचंद उरांव सहित विद्यार्थी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement