तीन गिरफ्तार, आभूषण बरामद
Advertisement
घुमक्कड़ महिलाएं निकली चोरनी, लोगों ने पीटा
तीन गिरफ्तार, आभूषण बरामद गुमला : गुमला शहर से पुलिस ने तीन घुमक्कड़ महिलाओं को चोरी के आरोप में पकड़ा है. एक महिला गर्भवती है और एक महिला का दो साल का बेटा है. इन लोगों के पास से पुलिस ने करीब 15 हजार रुपये का चोरी का आभूषण व नकद बरामद किया है. तीनों […]
गुमला : गुमला शहर से पुलिस ने तीन घुमक्कड़ महिलाओं को चोरी के आरोप में पकड़ा है. एक महिला गर्भवती है और एक महिला का दो साल का बेटा है. इन लोगों के पास से पुलिस ने करीब 15 हजार रुपये का चोरी का आभूषण व नकद बरामद किया है.
तीनों को गुमला थाना में रख कर पूछताछ की जा रही है. इनमें पतवारटोली की पिंकी देवी, पूजा पासी व कंचन पासी शामिल हैं. इन लोगों को जवाहर नगर व मुरली बगीचा के लोगों ने पिटाई करने के बाद पुलिस को सौंपा है. ये लोग खानाबदोश हैं और गुमला शहर में कई दिनों से शरण लिये हुए हैं. बताया जा रहा है कि शनिवार को करीब 11 बजे जवाहर नगर स्थित विजय शर्मा के घर में तीन महिलाएं घुस गयी.
उस समय घर पर कोई नहीं था. विजय की पत्नी राधा देवी किराना दुकान गयी थी.
घर में किसी के नहीं होने का फायदा उठाते हुए तीनों महिलाओं ने अलमारी खोल कर आभूषण व नकद राशि निकाल ली और भाग गये. जब राधा घर पहुंची, तो उन्होंने देखा कि अलमारी खुला है. सामान गायब है. वह घर से बाहर निकली, तभी मुरली बगीचा तालाब के पास तीन महिलाएं मिल गयी. शक होने पर स्थानीय युवकों ने महिलाओं से पूछताछ की. उनके पास से आभूषण मिला. इसके बाद लोगों ने उनकी पिटाई कर दी और पुलिस को सूचना दी. पुलिस के आने के बाद तीनों को सौंप दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement