मृतका के परिजनों से सीधी बात कराने का सचिव ने दिया निर्देश
21 सितंबर को लझरी देवी व उसकी पोती शांति कुमारी की हुई थी हत्या
गुमला : गुमला सदर थाना क्षेत्र के कुम्हरिया पंचायत स्थित भभरी ग्राम निवासी लझरी देवी व उसकी पोती शांति कुमारी हत्याकांड के मामले में झारखंड सरकार के सचिव सुनील कुमार वर्णवाल ने आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर कार्रवाई करने और मृतका के परिजनों से सीधी बात कराने का निर्देश दिया है़ श्री वर्णवाल मुख्यमंत्री जनसंवाद के तहत आमजनों की ओर से मिलने वाली शिकायतों के समाधान की दिशा में किये गये कार्यों की मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से समीक्षा कर रहे थ़े
ज्ञात हो कि गत वर्ष 21 सितंबर को 60 वर्षीया लझरी देवी व उसकी सात वर्षीया पोती शांति कुमारी की दुष्कर्म के बाद बेरहमी से हत्या कर दी गयी़ गुमला पुलिस ने 22 सितंबर को धुर्वाटोली के खैरू उरांव के खेत की झाड़ी के पास से दोनों का शव बरामद किया था. इस संबंध में शांति के पिता जीतवाहन लोहरा ने बहाबरी निवासी करमा गोप व बसंत उरांव सहित अन्य पर दुष्कर्म व हत्या का आरोप लगाते हुए 22 सितंबर को गुमला थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी़ एसपी व डीएसपी को भी मामले की जानकारी देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की थी़
समीक्षा के क्रम में सचिव ने जब इस मामले को उठाया, तो बताया गया कि पुलिस अधीक्षक द्वारा मामले की जांच थाना प्रभारी से करायी गयी है़
जांच के क्रम में मृतका के घरवालों ने इस कांड में करमा गोप, सुकरा उरांव, बसंत उरांव व जेथ उरांव पर दुष्कर्म व हत्या की आशंका व्यक्त की़ लेकिन स्थानीय ग्रामीणों व मुखिया से पूछताछ के क्रम में चारों को निर्दोष बताया गया है़ वहीं कांड के उदभेदन के लिए कुशल गुप्तचर तैनात किया गया है़
इस पर सचिव ने कहा कि आम जनता को हमसे काफी उम्मीद है. उनकी समस्याओं का समाधान करना हमारी पहली प्राथमिकता है़ जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कऱें शिकायतकर्ता से सीधी बात करायें. वीडियो कांफ्रेंस में जिले से
मुख्यमंत्री जनसंवाद के नोडल पदाधिकारी सह डीटीओ विजय वर्मा, डीआरडीए डायरेक्टर मोहम्मद मुस्तकीम अंसारी, डीएसपी इंद्रमणि चौधरी, एसडीओ कृष्ण कन्हैया राजहंस सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी शामिल थ़े