27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फोकस एरिया के गांवों में विकास कार्य की समीक्षा

32 गांवों में 12 आंगनबाड़ी केंद्र भवन की स्थिति जर्जर एवं पांच भवन का निर्माण अधूरा पड़ा हुआ है गुमला : 13 फोकस एरिया डेवलपमेंट प्लान के तहत चिह्नित पुलिस पिकेट के 32 गांवों में विकास एवं लोक कल्याणकारी कार्यों की समीक्षा के लिए बैठक बुलायी गयी. विकास भवन में हुई बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त […]

32 गांवों में 12 आंगनबाड़ी केंद्र भवन की स्थिति जर्जर एवं पांच भवन का निर्माण अधूरा पड़ा हुआ है
गुमला : 13 फोकस एरिया डेवलपमेंट प्लान के तहत चिह्नित पुलिस पिकेट के 32 गांवों में विकास एवं लोक कल्याणकारी कार्यों की समीक्षा के लिए बैठक बुलायी गयी.
विकास भवन में हुई बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त श्रवण साय ने की. बैठक में सभी 32 गांवों में आंगनबाड़ी केंद्र निर्माण, बेरोजगारों को स्किल डेवलपमेंट के तहत प्रशिक्षित कर रोजगार से जोड़ना, शिक्षा, ड्रॉप आउट बच्चों का कस्तूरबा एवं अन्य आवासीय विद्यालय में नामांकन कराना, विद्यालय निर्माण एवं मरम्मत कराना, पेयजल एवं सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध कराना समेत अन्य मूलभूत सुविधाओं के कार्य की प्रगति की समीक्षा की गयी. डीसी ने बताया कि 32 गांवों में 12 आंगनबाड़ी केंद्र भवन की स्थिति जर्जर एवं पांच भवन का निर्माण अधूरा पड़ा हुआ है. इसे पूरा करने का निर्देश दिया. शिक्षा विभाग की समीक्षा के क्रम में जिला शिक्षा अधीक्षक द्वारा बताया गया कि 93 ड्रॉप आउट बच्चे का कस्तूरबा एवं आवासीय विद्यालय में नामांकन कराने का लक्ष्य है, जिसमें 43 का नामांकन कराने की बात कही.
जबकि विकास दूतों की जो सूची आयी है. उसके अनुसार 127 बच्चे ड्रॉपआउट है एवं 43 का स्कूलों में नामांकन हुआ है. उपायुक्त ने सभी ड्रॉप आउट बच्चों का नामांकन कस्तूरबा एवं अन्य आवासीय विद्यालय में जल्द से जल्द कराने का निर्देश बीडीओ व डीएसइ को दिया है. इसके अलावा अन्य कार्यों की भी समीक्षा की गयी. मौके के पर एसपी चंदन कुमार झा, डीडीसी नागेंद्र कुमार सिन्हा सहित जिला स्तरीय पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें