Advertisement
आदिवासियों की जमीन लूटना चाहती है सरकार : ग्लेडसन
स्थानीय जागरूक मंच की आमसभा चैनपुर(गुमला) : स्थानीय जागरूक मंच गुमला के बैनर तले चैनपुर प्रखंड के कुमुद बगीचा में आमसभा का आयोजन किया. वक्ताओं ने सीएनटी व एसपीटी एक्ट में हुए संशोधन पर प्रकाश डाला और संशोधन से होनेवाली परेशानियों से अवगत कराया. मानवाधिकार कार्यकर्ता ग्लेडसन डुंगडुंग ने कहा कि भाजपा सरकार आदिवासी व […]
स्थानीय जागरूक मंच की आमसभा
चैनपुर(गुमला) : स्थानीय जागरूक मंच गुमला के बैनर तले चैनपुर प्रखंड के कुमुद बगीचा में आमसभा का आयोजन किया. वक्ताओं ने सीएनटी व एसपीटी एक्ट में हुए संशोधन पर प्रकाश डाला और संशोधन से होनेवाली परेशानियों से अवगत कराया. मानवाधिकार कार्यकर्ता ग्लेडसन डुंगडुंग ने कहा कि भाजपा सरकार आदिवासी व मूलवासी की जमीन को लूटने का प्रयास कर रही है. सरकार ने सीएनटी एसपीटी एक्ट में संशोधन कर गरीब लोगों को उन्हीं की जमीन से बेघर करने की योजना बनायी है.
सरकार की मंशा बाहरी राज्य के पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाना है. सीएनटी की धारा 21, 49 व 71 में संशोधन करने का प्रयास कर रही है, जिससे कृषि जमीन गैर कृषि जमीन में तब्दील हो जायेगी. इससे बाहरी लोगों के लिए द्वार खुल जायेगा. हमें सावधान रहना होगा, नहीं तो आने वाले समय में बच्चों को देने के लिए कुछ नहीं बचेगा. सरकार का कहना है कि सीएनटी व एसपीटी की मूलभावना में छेड़छाड़ नहीं है. लेकिन वास्तविकता यह है कि मालिकाना हक आपके पास ही रहेगा. यानि की जमीन में कारखाना उनका व जमीन हमारा ऐसा कभी हुआ है. मंच के जिला संयोजक विनय भूषण टोप्पो ने कहा कि जमीन के नाम पर लोन पूंजीपति लेंगे और भरपाई आदिवासी करेंगे. एक तरफ सरकार आदिवासियों के विकास की बात करती है और दूसरी तरफ आदिवासी हॉस्टल को बंद कराना चाहती है. भोले-भाले आदिवासी को गुमराह करके सरकार जमीन को हड़पना चाह रही है. मौके पर रोश खाखा, बबलू उरांव, मुनेश्वर भगत, अलबिस मिंज, विनय भूषण टोप्पो व गोविंदा टोप्पो सहित कई लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement