27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन लाख आधार सीडिंग का कार्य पेंडिंग

गुमला : विभिन्न सरकारी योजनाओं में तीन लाख आधार सीडिंग का कार्य लंबित होने पर बुधवार को उपायुक्त श्रवण साय ने एलडीएम कार्यालय का निरीक्षण किया. डीसी एलडीएम कार्यालय पहुंचने के बाद खुद कंप्यूटर खोल कर मामले की जांच की. जांच में डीसी ने पाया कि एलडीएम कार्यालय से प्रपत्र निर्गत किया जा चुका है, […]

गुमला : विभिन्न सरकारी योजनाओं में तीन लाख आधार सीडिंग का कार्य लंबित होने पर बुधवार को उपायुक्त श्रवण साय ने एलडीएम कार्यालय का निरीक्षण किया. डीसी एलडीएम कार्यालय पहुंचने के बाद खुद कंप्यूटर खोल कर मामले की जांच की. जांच में डीसी ने पाया कि एलडीएम कार्यालय से प्रपत्र निर्गत किया जा चुका है, लेकिन अन्य विभागों में जाकर कार्य लटका हुआ है. जिसमें मनरेगा के तहत बैंक ऑफ इंडिया में 1442 आधार सीडिंग का मामला लंबित है.आइसीआइसीआइ बैंक में 1768, झारखंड ग्रामीण बैंक में 2377, यूको बैंक में 1286, यूनियन बैंक में 574, सेंट्रल बैंक में 397 आधार सीडिंग का मामला लंबित है.
इसी तरह सामाजिक सुरक्षा के तहत झारखंड ग्रामीण बैंक में 823, को-ऑपरेटिव बैंक में 1510 व इलाहाबाद बैंक में 151 व जिला कल्याण विभाग में 11 सौ मामले लंबित हैं. मनरेगा में 9818 व सामाजिक सुरक्षा में 2895 मामले आधार सीडिंग के पेडिंग पड़े हुए हैं. डीसी ने एलडीएम को निर्देश दिया कि 31 मार्च तक हर हाल में लंबित आधार सीडिंग का मामला पूरा किया जाये. डीसी ने जनधन योजना के तहत खुले एक लाख 34 हजार खातों का जल्द से जल्द आधार सीडिंग कराने पर भी बल दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें