सिसई (गुमला) : एपीसीआर सोसाइटी एक्ट की चार सदस्यीय टीम ने बुधवार को सिसई का दौरा कर विचाराधीन कैदी इमरान खान की जेल में हुई मौत मामले की जांच की. टीम के सदस्यों ने मृतक के परिजनों, ग्रामीण व सिसई अंजुमन के पदाधिकारियों से मिलकर वस्तुस्थिति की जानकारी ली. जांच के बाद सोसाइटी के राज्य सचिव – मो जयाउल्ह, सदस्य सह अधिवक्ता रजाउलाह, मानवाधिकार कार्यकर्ता डाॅ तनवीर आलम व मो अफताफ ने प्रेस वार्ताकी.
प्रेसवार्ता में उन्होंने विचाराधीन कैदी इमरान खान उर्फ इबो की न्यायायिक हिरासतमें संदेहास्पद मौत कीनिंदा करते हुए कहा कि इमारान खान को झूठे केस मे फंसा कर जेल भेजा गया. न्यायालय मेंपेशी के बाद जेल प्रशासन द्वारा गैरकानूनी रूप से इमरान खान के साथ मारपीट कीगयी जिससे उसकी मौत हो गयी. मृत अवस्था में उसे सदर अस्पतालमें बिना सुरक्षा के छोड़ दिया गया.
प्रेस कान्फ्रेंस में कहा गया कि इस परिवारमें इमरान खानइकलौता कमाने वाला शख्स था.उसकी मौत से परिवार में भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. एपीसीआर मांग करती है कि सरकार इमरान खान की संदेहास्पद मौत की किसी स्वतंत्रत एजेंसी से जांच करा कर हत्या में शामिल जेल प्रशासन पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करे और मृतक के परिजन के एक सदस्य को सरकारी नौकरी तथा पांच लाख रुपये मुआवजादिया जाये.