गुमला : गुमला में टीवी चैनल वाइबीएन के पत्रकार नरेश जायसवाल, जी पुरवइया के मुकेश सोनी व मजदूर संघ के प्रदेश अध्यक्ष राजेश सिंह के साथ ठेकेदारों ने टोटो के समीप मारपीट की. नरेश का मोबाइल छीनकर सड़क पर पटक दिया. कैमरा लूट लिया. जान से मारने की धमकी दी. ये लोग न्यूज़ कवरेज कर टोटो से गुमला आ रहे थे.
इसी क्रम में टोटो के समीप तीन चार लोगों ने गाड़ी रोककर हमला किया. कतरी जलाशय योजना के नहर निर्माण में कम मजदूरीके भुगतान की शिकायत पर मजदूर नेता के साथ न्यूज कवरेज करने गए थे. न्यूज़ कवरेज करके लौटने के क्रम में टोटो के समीप कुछ लोगों ने न्यूज़ नहीं चलाने की धमकी देते हुए मारपीट की है. इस मामले में नरेश जायसवाल ने थाने में हमलावर के खिलाफ केस किया है.