Advertisement
बोलेरो से पिस्तौल बरामद, 50 बाइक जब्त
गुमला : गुमला एसपी चंदन कुमार झा सोमवार को नये तेवर में नजर आये. वे खुद सड़क पर वाहनों की जांच करने निकल गये. साथ में डीएसपी इंद्रमणि चौधरी, थाना प्रभारी राकेश कुमार व अन्य पुलिस पदाधिकारी थे. एसपी की जांच में एक बोलेरो से पिस्तौल व गोली बरामद हुआ. पुलिस इस मामले में दो […]
गुमला : गुमला एसपी चंदन कुमार झा सोमवार को नये तेवर में नजर आये. वे खुद सड़क पर वाहनों की जांच करने निकल गये. साथ में डीएसपी इंद्रमणि चौधरी, थाना प्रभारी राकेश कुमार व अन्य पुलिस पदाधिकारी थे. एसपी की जांच में एक बोलेरो से पिस्तौल व गोली बरामद हुआ. पुलिस इस मामले में दो युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. बोलेरो गाड़ी को भी जब्त कर लिया गया है. बोलेरो से पिस्तौल मिलने के बाद एसपी खुद मोटरसाइकिल की जांच करने लगे. इस दौरान हेलमेट, वाहन के कागजात व लाइसेंस की जांच की.
जांच के क्रम में एसपी ने खुद 50 से अधिक वाहनों को जब्त कर थाना भेजा. इस दौरान एसपी ने कई युवकों को कड़ी हिदायत दी. साथ ही चेतावनी भी दिया कि गलत काम करने पर जेल जाओगे. एसपी के इस तेवर से पुलिस पदाधिकारी भी डरे हुए थे. क्योंकि एसपी ने कई पुलिस पदाधिकारियों को काम करने का तौर-तरीका भी सीखाया. एसपी लगभग एक घंटा तक जांच किये. इसके बाद उन्होंने थाना रोड स्थित मेडिकल दुकान की जांच की. दुकान में कोरेक्स बेचा जाता था. एसपी ने हिदायत दी कि किसी भी स्थिति में नशीला पदार्थ अवैध तरीके से नहीं बेचना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement