Advertisement
वृद्धा के इंदिरा आवास का पैसा निकाला
भरनो : दलालों की चंगुल में फंस कर ठगी का शिकार हुई वृद्धा एतवारी देवी ने भरनो बीडीओ से न्याय की गुहार लगायी है. भरनो की डोंबा पंचायत के रावनाटोली के गंदुर मांझी की विधवा 70 वर्षीया एतवारी देवी को वित्तीय वर्ष 2015-16 में इंदिरा आवास स्वीकृत हुआ था. आवास स्वीकृत होने के बाद एतवारी […]
भरनो : दलालों की चंगुल में फंस कर ठगी का शिकार हुई वृद्धा एतवारी देवी ने भरनो बीडीओ से न्याय की गुहार लगायी है. भरनो की डोंबा पंचायत के रावनाटोली के गंदुर मांझी की विधवा 70 वर्षीया एतवारी देवी को वित्तीय वर्ष 2015-16 में इंदिरा आवास स्वीकृत हुआ था.
आवास स्वीकृत होने के बाद एतवारी के बैंक ऑफ इंडिया शाखा भरनो के खाता नंबर 496918210002118 में पहले किस्त में 33 हजार 500 रुपये आया, जिससे एतवारी ने अपने घर का निर्माण कार्य शुरू कराया. पहली किस्त की राशि खत्म होने के बाद दूसरे किस्त में दोबारा 33 हजार 500 रुपये खाता में आया, लेकिन इससे पहले की एतवारी दूसरे किस्त की राशि की निकासी कर पाती, दलालों ने उसके खाता से पैसा निकाल लिया. एतवारी ने बताया कि अंबोवा गांव का सर्जुन महली व रावनाटोली की बीरू मुंडाइन ने उसके खाता से पैसा निकाला है.
बैंक से पैसा निकासी के लिए एतवारी सर्जुन व बीरू के साथ जाती थी. एतवारी ने बताया कि सर्जुन ने घर में पैसा निकासी वाले सादा विड्रॉल फार्म पर उससे अंगूठा का निशान लिया था. राशि के अभाव में घर अधूरा बना है. कार्य में लगे मजदूरों व मिस्त्री को भी मजदूरी का भुगतान करने में परेशानी हो रही है. इस संबंध में बीडीओ श्वेता वेद ने बताया कि मामले की जांच की जायेगी. एतवारी के बताये अनुसार यदि किसी ने उसके खाता से पैसे की निकासी की है, तो उस पर कार्रवाई होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement