Advertisement
एक से किसानों से धान खरीदेंगे लैंपस
गुमला : गत वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष जिले के किसानों को धान में प्रति क्विंटल 130 रुपये का अधिक मुनाफा होगा. गत वर्ष लैंपस में किसानों के धान की खरीदारी प्रति क्विंटल 1470 रुपये की दर से हुई थी, लेकिन इस वर्ष इसे बढ़ा कर 1600 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है. सरकार […]
गुमला : गत वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष जिले के किसानों को धान में प्रति क्विंटल 130 रुपये का अधिक मुनाफा होगा. गत वर्ष लैंपस में किसानों के धान की खरीदारी प्रति क्विंटल 1470 रुपये की दर से हुई थी, लेकिन इस वर्ष इसे बढ़ा कर 1600 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है. सरकार ने धान के लिए नया दर निर्धारित किया है. इस संबंध में झारखंड सरकार के खाद्य एवं आपूर्ति सचिव विनय चौबे ने शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जिले के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया है.
इस दौरान सचिव ने जिले के किसानों की स्थिति की जानकारी ली. इस पर उपायुक्त श्रवण साय ने बताया कि किसानों के धान अधिप्राप्ति के लिए 10 हजार फार्म उपलब्ध कराया गया है. इसे किसानों के बीच वितरण कर दिया गया है, जिसमें किसानों से 1027 फार्म अंचलों को प्राप्त हो गया है और 374 फार्म का सत्यापन का काम चल रहा है. स्थिति से अवगत होने के बाद सचिव ने कहा है कि नवंबर माह तक जिले के सभी प्रखंडों में गोदाम की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये.
एक दिसंबर से किसानों के धान खरीदने की प्रक्रिया शुरू होगी. गत वर्ष की अपेक्षा किसानों को प्रति क्विंटल धान में 130 रुपये का मुनाफा होगा. इसमें किसी प्रकार की बिचौलियागिरी को हावी नहीं होने दें. धान जमा होने के बाद चावल मील से टैगिंग कर सभी गोदामों का सत्यापन करना है और सरकार द्वारा चयनित एनसीएमएल कंपनी को सभी गोदामों को हैंडओवर करना है.
कंपनी सभी किसानों द्वारा प्राप्त फार्म का डिजिटलाइजेश किया जायेगा. इसके अलावा सचिव ने जनवितरण प्रणाली की दुकानों से कार्डधारियों को दी जाने वाली राशन सामग्री पर भी चर्चा की. निर्देश दिया कि इसी माह से सभी दुकानों में इ-पोस मशीन से सामग्री का वितरण करें. मशीन से सामग्री वितरण नहीं करने वाले पर कार्रवाई होगी. वीडियो कॉन्फ्रेंस में उपायुक्त सहित डीएसओ विजय तिर्की, गुमला एसडीओ कृष्ण कन्हैयाराजहंस व चैनपुर एसडीओ जयप्रकाश झा शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement