डुमरी(गुमला) : उवि टांगरडीह परिसर में सीआरपीएफ बटालियन 218 के तत्वावधान में सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच सह दवा वितरण सह सामग्री वितरण समारोह का आयोजन सोमवार को किया गया.
शिविर में डुमरी प्रखंड के विभिन्न ग्रामों के सैकड़ों ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच कर नि:शुल्क दवा का वितरण व अन्य जरूरी सामग्री का वितरण किया गया. स्वास्थ्य शिविर में ग्रामीणों की जांच डॉ राजीव कुमार ने की. कार्यक्रम का शुभारंभ टांगरडीह विद्यालय के छात्र -छात्राओं ने आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर किया. सीआरपीएफ कमांडेट आरपी सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य ही धन है. इसे लोग बचा कर रखें.
सभी व्यक्ति अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखे, ताकि उनका अमूल्य जीवन के लिए देश के लिए गांव परिवार के लिए समर्पित हो सके. हम आपके सहयोगी हैं. आपके साथ भाईचारगी की कड़ी स्थापित करना चाहते हैं. शिविर में उपस्थित नौजवानों से अपील की कि नशापान से वे दूर रहें. नशा नाश का जड़ है.
इससे दूर रह कर आप अपने भविष्य का निर्माण करें. आपकी सोच को सकारात्मक रखें. अपने तथा अपने ग्राम के विकास में ध्यान दें. मौके पर प्रखंड प्रमुख प्रकाश एक्का, कामाख्या सिंह सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे.