प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखायी प्रतिभा
गुमला : सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, गुमला के तत्वावधान में स्थानीय एसएस प्लस टू बालक उच्च विद्यालय सभागार में स्कूली बच्चों के बीच कलात्मक भावना के विकास के लिए महात्मा गांधी की जीवनी व स्वच्छ भारत अभियान विषय पर आधारित पेंटिंग प्रतियोगिता तथा महात्मा गांधी आदर्श तथा वर्तमान परिदृश्य में इसकी प्रासंगिकता विषय पर परिचर्चा हुई.
इसमें एसएस प्लस टू बालक उच्च विद्यालय गुमला, नेट्रोडेम स्कूल गुमला, सरस्वती विद्या मंदिर गुमला, संत पात्रिक पब्लिक स्कूल गुमला तथा डीएवी पब्लिक स्कूल, गुमला की कक्षा छह से 12वीं के बच्चे-बच्चियां शामिल हुए. मुख्य अतिथि जिप अध्यक्ष किरण माला बाड़ा ने कार्यक्रम का उदघाटन किया गया. उन्होंने कहा कि बच्चों को महात्मा गांधी के जीवन को आत्मसात कर आगे बढ़ना चाहिए. पेंटिंग प्रतियोगिता में डीएवी पब्लिक स्कूल के दो छात्र रिषभ राज एवं दीपक कुमार ने क्रमश: प्रथम तथा द्वितीय स्थान प्राप्त किया. संत पात्रिक स्कूल गुमला के अबु सुफियान आलम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया.
समूह परिचर्चा में शामिल प्रतिभागियों ने महात्मा गांधी के आदर्श एवं उनकी सोच पर अपने विचार रखे. समूह परिचर्चा प्रतियोगिता में नेट्रोडेम स्कूल, गुमला ने प्रथम स्थान, डीएवी पब्लिक स्कूल, गुमला द्वितीय स्थान तथा सरस्वती विद्या मंदिर गुमला तृतीय स्थान हासिल किया. एसएस प्लस टू बालक उच्च विद्यालय गुमला चतुर्थ स्थान पर रहा. सभी विजयी प्रतिभागियों को ट्रॉफी व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर जयंत मिश्र, पंचानन उरांव, मोहम्मद जलील, मीरा गुप्ता, माया सिन्हा, उदय कुमार, दीप ज्योति गोप उपस्थित थे.