गुमला : एनएच 43 के सिसई रोड निवासी अशोक कुमार व आनंद कुमार के मकान में आग लगने से लगभग एक लाख रुपये का सामान जल गया है. आगजनी की इस घटना में घर के लोग भी बाल-बाल बच गये. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है. स्थानीय लोगों की मदद से काफी जद्दोजहद के बाद लगभग एक घंटे के अंदर आग पर काबू पा लिया गया.
मकान मालिक ने बताया कि दुकान का सामान रखने के लिए एक स्टोर रूम बनाया गया था, आग उसी रूम में लगी. चूंकि वह रूम खपरैल है और गरमी का मौसम है, इसलिए आग तेजी के साथ पूरे कमरे में फैल गया और कमरे में रखे सारा सामान जल कर राख हो गये. आग लगने से छत्त भी जल गया.
आग लगने की सूचना जिला प्रशासन को दी गयी. सूचना पर गुमला एसडीओ गिरिजा शंकर प्रसाद व प्रभारी थाना प्रभारी विद्या शंकर दल-बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे.
अग्निशमन विभाग को दूरभाष पर सूचना दी और दमकल तुरंत ही भेजने का निर्देश दिया. मेन रोड जाम होने के कारण दमकल घटना स्थल पर आधा घंटा लेट पहुंची. तब तक बहुत हद तक स्थानीय लोगों द्वारा आग पर काबू पा लिया गया था. लोगों का कहना था कि यदि समय पर दमकल घटना स्थल पर पहुंच जाती तो ज्यादा नुकसान नहीं होता.