7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर में लगेंगे सीसीटीवी

पुलिस की पहल, गुमला शहर की सुरक्षा बढ़ेगी गुमला शहर में बढ़ते अपराध को रोकने के लिए पुलिस नयी तकनीक अपनाने जा रही है. 15 दिन के अंदर शहर की सुरक्षा व्यवस्था बदलेगी. जिन इलाकों में ज्यादा आपराधिक घटनाएं होती है, वहां पुलिस की विशेष नजर रहेगी. दुर्जय पासवान गुमला : नक्सल प्रभावित ए श्रेणी […]

पुलिस की पहल, गुमला शहर की सुरक्षा बढ़ेगी
गुमला शहर में बढ़ते अपराध को रोकने के लिए पुलिस नयी तकनीक अपनाने जा रही है. 15 दिन के अंदर शहर की सुरक्षा व्यवस्था बदलेगी. जिन इलाकों में ज्यादा आपराधिक घटनाएं होती है, वहां पुलिस की विशेष नजर रहेगी.
दुर्जय पासवान
गुमला : नक्सल प्रभावित ए श्रेणी गुमला शहर की जनता की सुरक्षा के लिए पुलिस चितिंत है. जनता सुरक्षित रहे, इसके लिए पुलिस नयी तकनीक अपनाने जा रही है. जनता की सुरक्षा के लिए गुमला के एसपी चंदन कुमार झा ने प्रक्रिया शुरू कर दी है.
एक सितंबर से शहरी सुरक्षा व्यवस्था में बदलाव आयेगा. गुमला शहर की सुरक्षा बढ़ेगी और शहरी क्षेत्र में निवास करने वाले 52 हजार लोग चैन की नींद सो सकेंगे. जिस इलाके में ज्यादा अपराध होता है, वहां पुलिस की विशेष नजर रहेगी. ज्यादा अापराधिक गतिविधि वाले इलाके में टीओपी बनेगा, जहां 24 घंटे पुलिस नजर आयेगी.
तीन पीसीआर वाहन शहर में दौड़ेंगे
राज्य पुलिस से गुमला को सात पीसीआर वाहन मिला है. फिलहाल एक वाहन गुमला जिला में चल रहा है, परंतु एक सितंबर से सभी सात पीसीआर वाहन गुमला जिले के विभिन्न इलाकों में दौड़ेगा. एसपी ने बताया कि चार पीसीआर वाहन नेशनल हाइवे में चलेगा, तो कई थानों को कवर करेगा. वहीं तीन पीसीआर वाहन गुमला शहर के विभिन्न इलाकों में चलेगा.
शहर सीसीटीवी की जद में रहेगा
गुमला शहर में जगह-जगह सीसीटीवी कैमरा लगाया जायेगा. पहले जो सीसीटीवी कैमरा लगाया गया था, उसमें तीन कैमरा खराब हो गया है. खराब कैमरे की मरम्मत होगी. इसके अलावा चार अतिरिक्त कैमरा लगाया जायेगा. दो लाख रुपये का बजट बनाया गया है. यह पैसा पुलिस विभाग रांची से मांगा जायेगा. एसपी ने गुमला शहर की सुरक्षा के लिए व्यापारियों से अपने प्रतिष्ठान के सामने सीसीटीवी कैमरा लगाने की अपील की है. संभव हो, तो वैसे बड़े व्यापारी शहर के प्रमुख भीड़ भाड़ वाले इलाके में भी सीसीटीवी कैमरा लगा कर जनता व पुलिस की मदद कर सकते हैं.
बेकार पड़ा है पुलिस बीट बूथ
गुमला शहर में कई स्थानों पर पुलिस बीट बूथ का निर्माण विधायक मद से किया गया है, परंतु अभी तक उक्त बूथ का उपयोग नहीं हुआ है. बेकार पड़ा हुआ है. हालांकि लोहा व चदरा के बने इस बूथ में गुमला पुलिस का महत्वपूर्ण नंबर अंकित है. पर लोगों का आरोप लगता रहा है कि उक्त नंबर पर फोन करने से पुलिस बात नहीं करती है. एसपी ने कहा कि बूथ बना है. यह अभी तक पुलिस विभाग को हैंडओवर हुआ है या नहीं, इसका पता कर लेते हैं. उसकी उपयोगिता को देखते हुए चालू किया जायेगा
.
पुलिस के लिए यहां है चुनौती
गुमला शहर में हाल के दिनों में चोरी की घटना बढ़ी है. इससे लोग सुरक्षा को लेकर चितिंत हैं. बढ़ती चोरी की घटना गुमला पुलिस के लिए चुनौती है. एक माह के अंदर हुई चोरी की घटनाओं में शहर के पटेल चौक के समीप मोबाइल दुकान में छह लाख रुपये के सामान की चोरी हुई थी. बस पड़ाव में एक लाख की चोरी हुई थी. नदीटोली में घर में सेंधमारी कर एक लाख रुपये के जेवरात की चोरी हो चुकी है. इसके अलावा कई चोरी की घटना घटी है.
दर्जनों बाइक कर चुके हैं गायब
गुमला पुलिस का फोकस शहर की सुरक्षा है. 15 दिन में शहरी सुरक्षा में परिवर्तन होगा. गुमला शहर ज्यादा बड़ा नहीं है. यहां अगर तकनीक से काम हो, तो अपराध कम होगा. इसमें गुमला की जनता के सहयोग की जरूरत है. पुलिस अपना काम करेगी. जनता भी गुप्त रूप से सूचना आदान-प्रदान करें.
चंदन कुमार झा, एसपी, गुमला

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें