9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

असामाजिक तत्वों की खैर नहीं

जायजा. एसपी, एएसपी व डीएसपी ने किया ललित उरांव बस पड़ाव का निरीक्षण एसपी, एएसपी व डीएसपी ने बस पड़ाव का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. सुलभ इंटरनेशनल शौचालय के पीछे दारू की बोतल समेत कई आपत्तिजनक सामान मिले. एसपी ने दिया सुधार का निर्देश. गुमला : एसपी चंदन कुमार झा ने गुरुवार […]

जायजा. एसपी, एएसपी व डीएसपी ने किया ललित उरांव बस पड़ाव का निरीक्षण
एसपी, एएसपी व डीएसपी ने बस पड़ाव का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. सुलभ इंटरनेशनल शौचालय के पीछे दारू की बोतल समेत कई आपत्तिजनक सामान मिले. एसपी ने दिया सुधार का निर्देश.
गुमला : एसपी चंदन कुमार झा ने गुरुवार को शहर के ललित उरांव बस पड़ाव का निरीक्षण किया. उनके साथ एएसपी पवन कुमार सिंह, डीएसपी कपिंद्र उरांव, चेंबर के पूर्व अध्यक्ष रमेश कुमार चीनी के अलावा कई लोग थे.
एसपी ने सबसे पहले बस पड़ाव के एक कोने में तीन वर्षों से बेकार खड़ी दो बसों को देखा. उन्होंने दोनों बसों को हटाने का निर्देश दिया. ओनर द्वारा बस नहीं हटाने पर उसकी नीलामी की जायेगी. बस पड़ाव से ऑडिटोरियम की ओर निकलने वाले रास्ते को देखा, रास्ता बंद था. गेट में ताला लगा हुआ था. बगल में ही न्यायिक पदाधिकारी, प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारियों के क्वार्टर की सुरक्षा की जानकारी ली. इसके बाद एसपी ने सुलभ इंटरनेशनल शौचालय का निरीक्षण किया.
निरीक्षण के क्रम में शौचालय के पीछे कंडोम व दारू की बोतल सहित कई आपत्तिजनक सामान मिले. एसपी ने इसे गंभीरता से लिया. उन्होंने शौचालय के संचालक से पूछताछ करते हुए सुधार का निर्देश दिया. एसपी ने कहा : बस पड़ाव शहर के बीचोबीच है, लेकिन यहां जो व्यवस्था होनी चाहिए, वह नहीं है. इसे दुरुस्त किया जायेगा, ताकि यात्रियों को सुरक्षा मिल सके. असामाजिक तत्वों को पनपने नहीं देंगे. उन्होंने कहा कि जिला परिवहन व नगर परिषद के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर जल्द बस पड़ाव की समस्याओं को दूर किया जायेगा. मौके पर थाना प्रभारी राकेश कुमार, आशिक अंसारी, संजय जेराल्ड बाड़ा, अकील रहमान, निर्मल गोयल, दुर्गा वर्मा, सुनील सिन्हा टिंकू, रामनिवास प्रसाद, मिन्हाज सहित कई लोग मौजूद थे.
जितना राजस्व, उतनी सुविधा नहीं
एसपी के पहुंचने पर चेंबर के पूर्व अध्यक्ष रमेश कुमार ने बस पड़ाव की समस्याओं से उन्हें अवगत कराया. उन्होंने बताया कि नगर परिषद साल में 24 से 25 लाख रुपये राजस्व प्राप्त करता है, लेकिन सुविधा देने में नगर परिषद पीछे है. बस पड़ाव का ठेका लेने वाले लोग भी सुविधा उपलब्ध नहीं कराते हैं. उन्हें बस पैसा कमाने से मतलब है.
बस पड़ाव से कूड़ा का उठाव शुरू
बस पड़ाव में कचरे का ढेर है. इससे लोग बीमार हो रहे हैं. प्रभात खबर में समाचार छपने के बाद नगर परिषद ने कचरे का उठाव शुरू कर दिया है, लेकिन अभी तक स्ट्रीट लाइट व वेपर लाइट की मरम्मत नहीं हुई है, जिससे शाम होते ही बस पड़ाव में अंधेरा हो जाता है.
हड़िया बेचने व पीनेवाले भागे
एसपी, एएसपी व डीएसपी के निरीक्षण की सूचना पर बस पड़ाव में हड़िया बेचने वाली महिलाएं व हड़िया पीने वाले भाग खड़े हुए. इंटरनेशनल सुलभ शौचालय के सामने 13 स्थानों पर हड़िया की बिक्री होती है. पीने-खाने के बाद यहां अक्सर मारपीट की घटना होती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें