Advertisement
खेल में धर्म व राजनीति को न आने दें : अरुण
पीएए स्टेडियम में 15 दिवसीय जीएसएल फुटबॉल प्रतियोगिता शुरू गुमला : खेल में किसी भी सूरत में धर्म, जाति व राजनीति को न आने दें और खेल को खेल की तरह खेलें. खेल के क्षेत्र में गुमला जिला की एक अलग पहचान है. यदि इसमें धर्म, जाति अथवा राजनीति जैसी चीजों को जुड़ाव हो जाता […]
पीएए स्टेडियम में 15 दिवसीय जीएसएल फुटबॉल प्रतियोगिता शुरू
गुमला : खेल में किसी भी सूरत में धर्म, जाति व राजनीति को न आने दें और खेल को खेल की तरह खेलें. खेल के क्षेत्र में गुमला जिला की एक अलग पहचान है. यदि इसमें धर्म, जाति अथवा राजनीति जैसी चीजों को जुड़ाव हो जाता है, तो खेल को ग्रहण लग जाता है. ये बातें पूर्व आइजी डॉ अरुण उरांव ने कही. वे शनिवार को गुमला के पीएए स्टेडियम में आयोजित 15 दिवसीय जीएसएल (गुमला सुपर लीग) के उदघाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे.
श्री उरांव ने कहा कि इस जिले के खिलाड़ियों को खेल के क्षेत्र में बढ़ावा मिले, इसके लिए मैं कार्य करूंगा. विशिष्ट अतिथि कार्तिक उरांव महाविद्यालय के प्रोफेसर लोतेम डुंगडुंग ने कहा कि खेल भारतीय वंशियों की परंपरा में शामिल है. इस जिले के कई खिलाड़ियों ने राज्य से लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर तक के खेलों में गुमला जिला को पहचान दिलायी है. ऐसे खिलाड़ियों को एक बेहतर मंच और प्रोत्साहन की जरूरत है.इससे पूर्व अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारंभ किया.
प्रतियोगिता का पहला मैच रेंजर फुटबॉल क्लब बनाम ब्लू स्टार फुटबॉल क्लब के बीच खेला गया, जिसमें दोनों टीम दो-दो गोल की बराबरी पर रही. रेंजर की ओर से आशिक अली ने दो गोल और ब्लू स्टार की ओर से सुधीर उरांव व पिंगल बाड़ा ने एक-एक गोल किया. मौके पर फादर इरेनसियुस मिंज, फादर रामू विसेंट मिंज, बाघंबर ओहदार, अमित एक्का, मोहम्मद फिरोज, सजीत पन्न, प्रदीप राम, दिलीपनाथ साहू, गोपीनाथ सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement