विशेष नक्सलवादी क्षेत्र की बहाली रैली में उत्तीर्ण होनेवाले अभ्यर्थियों ने की बैठक
नियुक्ति पत्र नहीं मिलने पर नाराज, नियुक्ति पत्र की मांग को लेकर डीसी को ज्ञापन सौंपा
गुमला : नक्सलवादी क्षेत्र विशेष की बहाली रैली में उत्तीर्ण होने वाले 200 अभ्यर्थियों ने गुरुवार को पीएइ स्टेडियम में बैठक की.बैठक में अभ्यर्थियों ने बहाली रैली में उत्तीर्ण होने के बाद भी अभी तक नियुक्ति पत्र नहीं मिलने पर नाराजगी जतायी गयी़ जिला प्रशासन व सरकार से जल्द ही नियुक्ति पत्र देने की मांग की. बैठक में सुखराम टोप्पो, संजीव कुजूर, अनुप एक्का, सजीत टोप्पो, विनीत इग्नासियुस टोप्पो, दुखा खड़िया, बुधनु धनवार, रोशन तिग्गा, सुरेंद्र खलखो व सुमित कुमार सिंह सहित अन्य अभ्यर्थियों ने कहा कि प्रशासन व सरकार सफल अभ्यर्थियों के साथ उपेक्षापूर्ण रवैया अपनाये हुए है.
वर्ष 2013 के जून माह में गुमला के पीएइ स्टेडियम में आयोजित नक्सलवादी क्षेत्र विशेष की बहाली रैली में जिले भर के अभ्यर्थी शामिल हुए थे. इनमें कई शारीरिक जांच तथा लिखित व मौखिक परीक्षा में उत्तीर्ण हुए थे, जिसमें करीब 200 लोगों को नियुक्ति पत्र दे दिया गया है. वहीं लगभग 200 सफल अभ्यर्थी गत तीन वर्ष से नियुक्ति पत्र के इंतजार में बैठे हैं.
अभ्यर्थियों ने कहा कि अभ्यर्थियों को जल्द नियुक्ति पत्र नहीं दिया जाता है, तो बाध्य होकर सड़क पर उतरकर आंदोलन करेंगे. बैठक के बाद डीसी श्रवण साय को ज्ञापन सौंपा. मौके पर रामा उरांव, आनंद मसीह लकड़ा, दीपक एक्का, बुधनाथ भगत, प्रदीप टोप्पो, हरि केरकेट्टा, अनिल उरांव, सुनीत टोप्पो, सिकंदर कुजूर, मनोज एक्का, महेंद्र उरांव, अजीत लकड़ा, जॉनसन तिर्की, विपिन कुमार एक्का, बंदी उरांव, बिरसा कुजूर, अरुण उरांव, संजय उरांव, अरुण मिंज, मनोज उरांव, रंथु उरांव व बबलु खेरवार सहित अन्य अभ्यर्थी उपस्थित थे.