10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कम प्रीमियम पर मिलेगा अधिक लाभ : उपायुक्त

पीएमएफबीवाइ की जिला स्तरीय कमेटी की बैठक में डीसी ने योजना का प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया. जिले से योजना के तहत 45 हजार किसानों की खरीफ फसलों का बीमा करना है. गुमला : प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (पीएमएफबीवाइ) के तहत जिले भर से लगभग 45 हजार किसानों की खरीफ फसलों का बीमा किया जायेगा. […]

पीएमएफबीवाइ की जिला स्तरीय कमेटी की बैठक में डीसी ने योजना का प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया. जिले से योजना के तहत 45 हजार किसानों की खरीफ फसलों का बीमा करना है.
गुमला : प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (पीएमएफबीवाइ) के तहत जिले भर से लगभग 45 हजार किसानों की खरीफ फसलों का बीमा किया जायेगा. खरीफ फसलों की बीमा का यह लक्ष्य राज्य की ओर से जिले को मिला है. इस योजना के तहत अगहनी धान का प्रति हेक्टेयर 760 रुपये के प्रीमियम पर बीमा होगा.
इसी प्रकार भदई मकई का प्रति हेक्टेयर 620 रुपये के प्रीमियम पर बीमा होगा. बाद में फसल नुकसान होने पर अगहनी धान में प्रति हेक्टेयर 38 हजार रुपये तथा भदई मकई पर 31 हजार रुपये मुआवजा मिलेगा. जिले में योजना के सफल क्रियान्वयन को लेकर पीएमएफबीवाइ की जिला स्तरीय कमेटी बैठक डीसी श्रवण साय की अध्यक्षता में हुई. इसमें जिले में योजना के सफल क्रियान्वयन और किसानों को योजना का लाभ देने के लिए कार्य योजना बनायी गयी. इस दौरान डीसी ने योजना के प्रचार-प्रसार पर विशेष जोर दिया. कहा कि किसानों के हित के लिए योजना का प्रचार-प्रसार बहुत ही जरूरी है.
किसानों को योजना के बारे में सही से और पूरी जानकारी होगी, तब ही वे योजना का लाभ ले सकेंगे. डीसी ने कहा कि को-ऑपरेटिव बैंक के अंतर्गत पड़ने वाले सभी लैंपसों में प्रचार-प्रसार सामग्री उपलब्ध करायें. मुख्यालय के सभी बैंकों में पीएमएफबीवाइ से संबंधित बैनर लगायें और किसानों के बीच पंपलेट का वितरण करें, ताकि किसानों को योजना की जानकारी प्राप्त हो सके. बैठक में डीएफओ सीमा कुजूर, डीएओ अनिल कुमार सिंह, एलडीएम एसके घोषाल, जिला गव्य विकास पदाधिकारी सहित को-ऑपरेटिव बैंक के प्रतिनिधि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें