गुमला : गुमला व सिसई में करंट लगने से दो लोगों की मौत हो गयी़ सिसई थाना के लादा गांव निवासी कृषक मंगा उरांव (35) की माैत 11 हजार वोल्ट लाइन के तार के संपर्क में आने से हो गयी. घटना बुधवार दोपहर तीन बजे की है. गांव में 11 हजार विद्युत प्रवाहित तार टूट कर ट्रांसफरमर पर गिर गया़ इसी क्रम में मंगा धारा प्रवाहित तार के संपर्क में आ गया.
दूसरी घटना गुमला शहर के लक्ष्मण नगर में घटी. यहां चैनपुर प्रखंड के जीतिया उरांव अपने परिवार के साथ किराये के मकान में रहता था़ मंगलवार की रात उसके घर की बिजली में फॉल्ट आ गया. वह ट्रांसफारमर पर चढ़ कर मरम्मत करने लगा. उस समय बिजली नहीं थी. अचानक बिजली आयी, तो वह तार व पोल में सट गया. वहीं उसकी मौत हो गयी. दाे घंटे बाद शव को उतारा गया. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया.