Advertisement
सोलर सिस्टम से मिलेगा पानी
गुमला : गुमला जिले के कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालयों में गहराये जल संकट का समाचार प्रभात खबर में छपने के बाद शिक्षा विभाग पानी की समस्या दूर करने में जुट गया है. जिला शिक्षा अधीक्षक सच्चिदानंद द्विवेंदु तिग्गा ने कहा कि कामडारा, रायडीह व पालकोट प्रखंड में स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में […]
गुमला : गुमला जिले के कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालयों में गहराये जल संकट का समाचार प्रभात खबर में छपने के बाद शिक्षा विभाग पानी की समस्या दूर करने में जुट गया है.
जिला शिक्षा अधीक्षक सच्चिदानंद द्विवेंदु तिग्गा ने कहा कि कामडारा, रायडीह व पालकोट प्रखंड में स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में सबसे ज्यादा पानी की समस्या है, इसलिए प्राथमिकता के तौर पर इन तीनों प्रखंड के स्कूलों में सोलर सिस्टम से पानी की व्यवस्था की जायेगी. इसके लिए प्रयास कर दिया गया है. बहुत जल्द इन तीनों प्रखंड के स्कूलों में सोलर सिस्टम से पानी मिलना शुरू हो जायेगा.
वहीं जहां-जहां चापानल खराब पड़े हैं, उसकीमरम्मत करायी गयी है. छात्राओं को पानी के लिए भटकना न पड़े, इसके लिए डीएसइ ने वार्डेन को आवश्यक दिशा निर्देश दिया है.
कांग्रेस की पहल पचा नहीं पा रही भाजपा : रमेश
पानी संकट को लेकर भाजपा व कांग्रेस आमने-सामने है. भाजपा के बयान के बाद कांग्रेस ने बैठक कर पलटवार किया है. सोमवार को वरिष्ठ कांग्रेस नेता रमेश कुमार चीनी की अध्यक्षता में हुई बैठक में वक्ताओं ने कहा : कांग्रेस ने पानी संकट को दूर करने के लिए जो पहल की है, उसे भाजपा के नेता पचा नहीं पा रहे हैं.
जल संकट को देखते हुए सबसे पहले कांग्रेस ने पीएचइडी से व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की. कांग्रेस ने जो पहल की, उसके तुरंत बाद भाजपा के लोग डीसी से मिल कर पानी संकट पर चर्चा की़जब गुमला शहर में पानी की सप्लाई शुरू हो गयी, तो भाजपा के लोग वाहवाही लूटने में लगे हैं.
लेकिन भाजपा को यह नहीं पता कि कांग्रेस के कड़े रूख के बाद गुमला शहर को पानी मिला है. रमेश कुमारने कहा कि अब भाजपा की उलटी गिनती शुरू हो गयी है, इसलिए बचाव में वे कांग्रेस का राग अलाप रही है. बैठक में युवा अध्यक्ष राजनील तिग्गा, राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, अकील रहमान, मो एजाज, मो मिन्हाज, अरुण कुमार गुप्ता, रामनिवास प्रसाद व भैयाराम उरांव सहित कई लोग थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement