गुमला : गुमला थाना स्थित मुरकुंडा पुरानाटोली में बीती रात अपराधियों ने पुरानाटोली वार्ड सदस्य रूदन देवी(40)की हत्या बलुआ से काट कर कर दी. साथ ही वार्ड सदस्य के पति माडू नायक को लाठी डंडे व बलुआ से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. इसके अलावा कई लोगों की जम कर पिटाई की गयी.
जिसमें कई लोग घायल हो गये हैं. घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. हालांकि घटना की जिम्मेवारी किसी आपराधिक संगठन ने अभी तक नहीं ली है. पुलिस का मानना है कि आपसी रंजिश के कारण यह घटना घटी है.
घायलों में छटन नायक (38), रोशन कुमारी(3), दिलू नायक(34), बंधन नायक(33), कमला देवी(30) व भुटकू नायक गंभीर रूप से घायल हैं. घटना के संबंध में वार्ड सदस्य के पति माडू नायक ने बताया कि रात 12 बजे अपराधी बबलू लोहरा, गुड्डू प्रसाद व सोनू महतो घातक हथियार से लैस हो कर घर में धावा बोल दिया.
घर का दरवाजा तोड़ कर अंदर प्रवेश कर गये और मारपीट शुरू कर दी. मैं किसी प्रकार उनके चंगुल से बच कर भाग गया. मेरी पत्नी रुदन देवी घर पर रह गयी. जिसे तीनों ने घातक हथियार से मार डाला. माडू नायक ने कहा कि अपराधी सबसे पहले मुरकुंडा ग्राम में माड़वारी साहू के घर पर गये, जहां उसकी पुत्री का मड़वा हो रहा था.
जिसमें मेरा भाई छटन नायक, शीत नायक, छविंद्रव राकेश ढाक बजा रहे थे. इसी बीच वहां पर भी बबलू लोहरा, गुड्डू प्रसाद व सोनू महतो सहित अन्य 8 से 10 अपराधी समारोह स्थल पहुंच कर छटन नायक को मारपीट कर खेत में ले गये.
मारपीट से वह बेहोश हो गया. उसे मरा हुआ समझ कर वे लोग खेत स्थित गडढ़ा में फेंक कर माडू नायक के घर पहुंचे और घटना को अंजाम दिया. रात 12 बजे से 3 बजे तक अपराधियों ने जम कर उत्पात मचाते हुए पुरानाटोली मुरकुंडा गांव के कई घरों में घुस कर दर्जनों ग्रामीणों को पीट कर घायल कर दिया.
गांव में मचाया उत्पात : अपराधियों ने बीती रात 12 बजे मुरकुंडा पुरानाटोली में जम कर उत्पात मचाया.
वे सबसे पहले शादी समारोह स्थल पर पहुंचे. जहां ग्रामीण भुटकू नायक, बंधन नायक, मिथुन नायक को निकाल कर लाठी डंडे से पीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. जबकि दिलू नायक के घर जाकर उसे घर से निकाल कर जम कर पिटाई की. पिटाई में सभी गंभीर रूप से घायल हो गये.जबकि पिटाई में हल्के रूप से घायल ग्रामीण गांव में ही इलाज करा रहे हैं.