13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फोटो-नियमित टीकाकरण से ही एंथ्रेक्स पर काबू संभव

फोटो-नियमित टीकाकरण से ही एंथ्रेक्स पर काबू संभव प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की जिला पशुपालन पदाधिकारी ने दी जानकारीफोटोफाइल:8एसआइएम:6-जानकारी देते डॉ राणा प्रताप व उपस्थित रांची की टीमप्रतिनिधिसिमडेगा़ नियमित टीकाकरण से ही पशुओं में हो रही एंथ्रेक्स बीमारी पर काबू पाया जा सकता है. इसके लिये पूरे साल टीकाकरण करना होगा, किंतु पशु चिकित्सक एवं कर्मचारियों […]

फोटो-नियमित टीकाकरण से ही एंथ्रेक्स पर काबू संभव प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की जिला पशुपालन पदाधिकारी ने दी जानकारीफोटोफाइल:8एसआइएम:6-जानकारी देते डॉ राणा प्रताप व उपस्थित रांची की टीमप्रतिनिधिसिमडेगा़ नियमित टीकाकरण से ही पशुओं में हो रही एंथ्रेक्स बीमारी पर काबू पाया जा सकता है. इसके लिये पूरे साल टीकाकरण करना होगा, किंतु पशु चिकित्सक एवं कर्मचारियों की कमी के कारण यह संंभव नहीं हो पा रहा है. ये बातें पशुपालन पदाधिकारी डॉ राणा प्रताप ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर कही. उन्होंने कहा कि जब-जब एंथ्रेक्स पनपता है, तब रांची से विभागीय टीम आती है और एंथ्रेक्स को नियंत्रित कर चली जाती है. किंतु एंथ्रेक्स को जड़ से मिटाने के लिए समुचित व्यवस्था की जरूरत है. वर्तमान में पशुपालन विभाग के पास जिले के किसी भी प्रखंड में एक भी प्रभारी नहीं हैं. सभी पद रिक्त हैं. प्रभारियों के माध्यम से किसी प्रकार काम चलाया जा रहा है. चिकित्सकों को प्रभावित क्षेत्र ठेठइटांगर में भेज कर टीकाकरण का काम कराया जा रहा है, जिसके कारण सभी प्रखंड खाली हो गये हैं. कहा: एंथ्रेक्स को जड़ से मिटाने के लिए सभी बॉर्डर पर चेक पोस्ट बनाने की जरूरत है, जहां पशुओं की स्वास्थ्य जांच एवं टीकाकरण के बाद ही उन्हें जिले में प्रवेश कराया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि स्थिति की जानकारी पशुपालन विभाग के निदेशक को दी गयी है. फिलहाल रांची से आयी टीम सिमडेगा पहुंच कर काम कर रही है. रांची से आयी टीम में डॉ शैलेंद्र ठाकुर, डॉ सुबोध मंडल, डॉ सुनील कुमार, डॉ केएन सिंह, डॉ अशोक कुमार, डॉ अरुण प्रताप सिंह, डॉ मुकेश सिन्हा, डॉ रंजीत भगत, डॉ संजीव सिंह व डॉ पंकज कुमार शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें