डुमरी(गुमला) : झारखंड विकास मोरचा(प्र) प्रखंड समिति की बैठक प्रखंड मुख्यालय स्थित डेरा मैदान में प्रखंड अध्यक्ष प्रेम प्रकाश भगत की अध्यक्षता में हुई. बैठक में झाविमो के जिलाध्यक्ष तेंबू उरांव ने कहा कि कार्यकर्ता अभी से जमीनी स्तर पर कार्य करें. चुनाव की घोषणा कभी भी हो सकती है.
जनता की समस्याओं को लेकर आंदोलन की रणनीति तैयार करें. बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूती प्रदान करें. कहा कि विधान सभा भंग करने की मांग को लेकर सभी प्रखंड मुख्यालय मे 23 मई को एकदिवसीय धरना-प्रदर्शन का आयोजन किया जायेगा. साथ ही आगामी 15 व 16 जून को जिला मुख्यालय में दो दिवसीय आदिवासी सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा.
बैठक में ग्रामीणों द्वारा यूआइडी कार्ड बनाने में संचालकों द्वारा पैसे लेने की शिकायत मिलने पर झाविमो जिलाध्यक्ष, आदिवासी जिलाध्यक्ष गोविंदा टोप्पो, अल्पसंख्यक मोरचा डुमरी जारी प्रखंड अध्यक्ष मकबूल आलम व महमूद आलम ने यूआइडी कार्ड निर्माण स्थल जाकर शिकायत की पूछताछ की.
इस संबंध में यूआइडी कार्ड संचालक सूरज कुमार ने बताया कि कंपनी की ओर से जेनरेटर व लाइट की जिम्मेवारी प्रखंड के बीडीओ को व्यवस्था करानी है. बीडीओ की ओर से कोई सहयोग नहीं मिल रहा है. जिलाध्यक्ष तेंबू उरांव ने बीडीओ रतन कुमार सिंह से मुलाकात कर वस्तु स्थिति को अवगत कराया.
साथ ही ग्रामीणों की शिकायत की जांच कर कार्रवाई करने की अपील की. इस मौके पर अनमोल टोप्पो, देवेंद्र भगत, मो इलियास, बसीप भगत, मो फिरोज सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.