Advertisement
डायन बिसाही में नौ लोगों पर प्राथमिकी
गुमला : बसुवा बरहाटोली निवासी चंद्रमनी देवी ने गांव के ही नौ लोगों पर डायन बिसाही कह कर प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज किया है. इसमें उन्होंने बिरसाई उरांव, रूपला देवी, वीणा देवी, विमला देवी, उर्मिला कुमारी, लक्ष्मण उरांव, गंदीरा उरांव, भीखराम उरांव व वीरेंद्र उरांव हैं. इन लोगों पर डायन कह […]
गुमला : बसुवा बरहाटोली निवासी चंद्रमनी देवी ने गांव के ही नौ लोगों पर डायन बिसाही कह कर प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज किया है. इसमें उन्होंने बिरसाई उरांव, रूपला देवी, वीणा देवी, विमला देवी, उर्मिला कुमारी, लक्ष्मण उरांव, गंदीरा उरांव, भीखराम उरांव व वीरेंद्र उरांव हैं. इन लोगों पर डायन कह कर मारपीट करने का आरोप लगाया गया है.
एटीएम बदल 91000 की निकासी पालकोट थाना के कोयंजाली निवासी सीआरपीएफ के जवान मनोज एक्का का एटीएम बदल कर 91 हजार रुपये की निकासी कर ली गयी. उसने थाने में केस किया है.
दर्ज केस में कहा कि उसका छोटा भाई सुरेश एक्का एक फरवरी को गुमला के कचहरी परिसर स्थित एटीएम से पैसा निकालने गया था. तभी एक व्यक्ति ने एटीएम कार्ड बदल कर पैसे की निकासी कर ली. जो कार्ड बदला है, उसमें नरेश कच्छप का नाम है. एक से 26 फरवरी के बीच 91 हजार की निकासी की गयी है.
मारपीट करने का केस दर्ज : टोटो की किरण देवी ने मारपीट करने के संबंध में केस दर्ज कराया है. इसमें उसने गांव के ही विजय साव, कुंवरमल साव व रोहित उर्फ सोनू कुमार को आरोपी बनाया है.
पशु चोरी का केस दर्ज : घाघरा के खंभिया कुंबाटोली के मोहर साहू ने बैल चोरी कर बेचने व पशुओं को वधशाला ले जाने के संबंध में केस किया है. इसमें फोरी गांव के आरजू बख्स व मजीद बख्स काे आरोपी बनाया है.
मारपीट का आरोप : टोटो गांव की जावा देवी ने गाली गलौज व मारपीट करने का आरोप लगाते हुए पांच लोगों पर थाने में केस किया है. उसने गांव के ही सिंघा उरांव, मुन्ना उरांव, सुमेश्वर उरांव, शांति देवी व नीलू देवी को आरोपी बनाया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement