सिसई : प्रखंड के नागफेनी में सोमवार की शाम मां सरस्वती की प्रतिमा विसजर्न के दौरा कुछ युवक नशे की हालत में डीजे बॉक्स बंधे वाहन में चढ़ कर चॉकलेट फेंकने लगे. इसी दाैरान युवकों ने लड़कियों पर भी चॉकलेट फेंकना शुरू कर दिया. इसका विरोध मारवाड़ी साहू ने किया, तो युवकों ने मारवाड़ी साहू के साथ मारपीट की.
मारपीट होता देख कर मारवाड़ी साहू वहां से भाग निकला. युवक उसका पीछा कर घर तक पहुंच गये. और उसके घर के अंदर घुस कर बरतन तोड़ने लगे. इसका विरोध मारवाड़ी के पिता राजेंद्र साहू व बहन मनीषा कुमारी ने किया, तो युवकों ने दोनों के साथ मारपीट की. इसकी सूचना पुलिस को ग्रामीणों ने दी. पुलिस ने दोनों घायलो को रेफरल अस्पताल में भरती कराया.
प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गयी. मंगलवार को मुखिया हेमा देवी, पूर्व मुखिया बालकिशुन महली, उप मुखिया व ग्रामीणों की बैठक हुई. बैठक में मारने वाले युवकों की पहचान की गयी. इसमें गांव के छोटेलाल उरांव, कृष्णा साहू, मंगल उरांव, बैला उरांव, व पिंटू उरांव को बैठक में बुलाया गया. पंचायत में पूछताछ के दाैरान प्रत्येक युवकों पर आर्थिक दंड लगा कर समझाैता कराया गया.