Advertisement
150 रुपये दें, बालू उठा कर ले जायें!
शंख मोड़ मांझाटोली नदी से अवैध बालू का उठाव प्रत्येक ट्रैक्टर से बालू माफिया वसूलते हैं पैसा रायडीह : 150 रुपय दें और एक ट्रैक्टर बालू उठा कर ले जाये. यह खेल रायडीह प्रखंड के मांझाटोली शंख नदी में हो रहा है. यहां बालू का अवैध उठाव हो रहा है. इससे एक वर्ष में लाखों […]
शंख मोड़ मांझाटोली नदी से अवैध बालू का उठाव
प्रत्येक ट्रैक्टर से बालू माफिया वसूलते हैं पैसा
रायडीह : 150 रुपय दें और एक ट्रैक्टर बालू उठा कर ले जाये. यह खेल रायडीह प्रखंड के मांझाटोली शंख नदी में हो रहा है. यहां बालू का अवैध उठाव हो रहा है. इससे एक वर्ष में लाखों रुपये सरकार के राजस्व की क्षति हो रही है. चौंकाने वाली बात कि सुबह से शाम तक एक व्यक्ति नदी किनारे पेड़ के पास बैठा रहता है. नदी से जो भी बालू उठाने आता है, उससे वह पैसा वसूलता है. एक ट्रैक्टर बालू उठाव में 150 रुपये की वसूली की जाती है. प्रत्येक दिन 100 से अधिक ट्रैक्टर बालू उठता है. इसमें जो पैसा आता है, इसमें सभी का कमीशन है.
बीडीओ के संज्ञान में है मामला
कुछ दिन पहले बीडीओ सह सीओ डॉ शिशिर कुमार सिंह द्वारा बालू उठाव कर रहे ट्रैक्टर को पकड़ा था. पत्थरों के अवैध उत्खनन के मामले में खनन विभाग व रायडीह थाने को जांच रिपोर्ट भेजी थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गयी. इसका फायदा कुछ लोग उठा रहे हैं.
डीसी व एसपी से शिकायत करेंगे
मैंने जांच रिपोर्ट खनन विभाग व थाना को भेजा था. लेकिन दोनों की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गयी. इसका फायदा दबंग उठा रहे हैं. ऐसी स्थिति में डीसी व एसपी को पत्राचार कर कार्रवाई करने की मांग करेंगे.
डॉ शिशिर कुमार सिंह, बीडीओ रायडीह
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement