9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माले का जेल भरो आंदोलन फरवरी में

– भाकपा माले ने संकल्प सभा का आयोजन किया. गुमला : भाकपा माले की जनसंकल्प सभा शनिवार को कचहरी परिसर स्थित हड़ताली वृक्ष के समीप हुई. सभा में शहीदों के सपने को मंजिल तक पहुंचाने में हर कुर्बानी देंगे का, उपस्थित माले कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया. जिला सचिव विजय सिंह ने कहा कि जनविरोधी शासन, […]

– भाकपा माले ने संकल्प सभा का आयोजन किया.
गुमला : भाकपा माले की जनसंकल्प सभा शनिवार को कचहरी परिसर स्थित हड़ताली वृक्ष के समीप हुई. सभा में शहीदों के सपने को मंजिल तक पहुंचाने में हर कुर्बानी देंगे का, उपस्थित माले कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया. जिला सचिव विजय सिंह ने कहा कि जनविरोधी शासन, जनसंघर्ष को कुचलने के लिए हमेशा महेंद्र सिंह जैसे लोगों की हत्या करायी जाती है.
लेकिन इतिहास साक्षी है कि शहीदों की कुर्बानी से हक की लड़ाई तेज होती रही है. जिले व राज्य में भ्रष्टाचार, पलायन, बेरोजगारी जैसी समस्याओं का ग्राफ बढ़ा है. केंद्र व राज्य सरकार जुमलेबाजी करने में लगी है. कहा कि अगर सरकार जन समस्याओं का निराकरण व बढ़ते अपराध पर अंकुश नहीं लगाया, तो फरवरी माह में जेल भरो आंदोलन करने की चेतावनी दी. लालसाय भगत ने कहा कि बसिया प्रखंड के पोक्टा के ग्रामीणों पर दर्ज झूठा मुकदमें जनवरी माह में वापस नहीं लिये गये, तो पार्टी आंदोलन छेड़ने को बाध्य होगी.
संकल्प सभा में गुमला को रेल लाइन से जोड़ने, अल्युमिनियम कारखाना निर्माण, सिंचाई की व्यवस्था, मजदूरों को मान सम्मान काम व उचित दाम की गारंटी, महिलाओं का शोषण पर रोक, विकास की ठोस पहल, बेरोजगारों को रोजगार, स्वास्थ्य शिक्षा व्यवस्था में मनमानी पर रोक सहित नौ सूत्री मांग को ध्वनि मत से पारित किया गया.
मौके पर गजेंद्र सिंह, बिरजानंद उरांव, रामशक्ल सिंह, मुस्तकीम अंसारी, कुहरू मुंडा, करमा उरांव, विशेश्वर उरांव, पुनई उरांव, महेंद्र उरांव, सुखदेव उरांव, जुगल मुंडा, मनोज बाखला, समीर बड़ाइक, तुलसी कुमार, सारी बाखला, बबीता बाखला, लेनी बिलुंग, महली लोहरा, प्रदीप मुंडा आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें