गुमला : जमशेदपुर के टाटा स्टील प्लांट में मेकैनिकल फोरमैन के पद पर कार्यरत जय प्रकाश की पत्नी ज्योत्सना रॉय (55) की गुमला में सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. वहीं जय प्रकाश की पुत्री खुशबू सिंह (28) व दामाद हिमांशु सिंह (32) गंभीर रूप से घायल हो गये.
दोनों घायलों की स्थिति नाजुक बनी हुई है. दोनों घायलों का प्राथमिक उपचार के बाद रांची रिम्स रेफर कर दिया गया है. इस घटना में जय प्रकाश को भी हल्की चोट आई है. घटना बुधवार की सुबह लगभग 9.30 बजे की है. जय प्रकाश ने बताया कि वे लोग जमशेदपुर के कदमा के निवासी हैं.
दो दिन पूर्व अपनी पत्नी, बेटी व दामाद के साथ छत्तीसगढ़ के पत्थलगांव में एक रिश्तेदार के यहां शादी समारोह में गये हुए थे. वहां से बुधवार को लौटने के क्रम में सिलाफारी पंचायत की भकुआटोली के समीप उन लोगों का फोर्ड फिगो वाहन के आगे का दायां चक्का ब्लास्ट कर गया.
गति तेज होने के कारण वाहन अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे स्थित एक पेड़ से जा टकराया. इससे वाहन के आगे का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. दुर्घटना देख स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गयी.
लेकिन किसी ने कोई मदद नहीं की. इसी दौरान गुमला से रांची की ओर अपने निजी वाहन में जा रहे कुछ लोग घटना स्थल पर रुके और अपने वाहन में सभी घायलों को इलाज के लिए गुमला सदर अस्पताल पहुंचाया.