13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नामुदाग गांव में मलेरिया का प्रकोप

नामुदाग गांव में मलेरिया का प्रकोप कुडू (लोहरदगा). प्रखंड के अतिउग्रवाद प्रभावित क्षेत्र सलगी पंचायत के सुदुरवर्ती नामुदाग गांव में मलेरिया का प्रकोप बढ़ गया है. मलेरिया की चपेट में लगभग एक दर्जन लोग आये हैं. सभी ग्रामीणों का इलाज निजी क्लिनिक में कराया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग एवं प्रखंड प्रशासन पूरे मामले में […]

नामुदाग गांव में मलेरिया का प्रकोप कुडू (लोहरदगा). प्रखंड के अतिउग्रवाद प्रभावित क्षेत्र सलगी पंचायत के सुदुरवर्ती नामुदाग गांव में मलेरिया का प्रकोप बढ़ गया है. मलेरिया की चपेट में लगभग एक दर्जन लोग आये हैं. सभी ग्रामीणों का इलाज निजी क्लिनिक में कराया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग एवं प्रखंड प्रशासन पूरे मामले में अनभिग्य बना हुआ है. प्रखंड मुख्यालय से लगभग 18 किमी दूर जंगलों के बीच स्थित नामुदाग गांव में पिछले एक सप्ताह से मलेरिया का प्रकोप बढ़ गया है. मलेरिया के चपेट में अब तक बुधराम गंझू, सरिता कुमारी, सूरज गंझू, उपेंद्र गंझू, लुधुवा गंझू, लालमुनी देवी, सुकरी देवी, बिपता गंझू, छोटन गंझू, रमेश गंझू, पूनम कुमारी, तेतरी गंझू सहित अन्य लोग मलेरिया की चपेट में है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी पूरे मामले पर चुप्पी साधे हुए हैं. इस संबंध में कुडू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा प्रभारी सालोमी होरो से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन संपर्क नहीं हो पाया. उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र में मलेरिया का प्रकोप बढ़ने से ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें