13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लीड :6::::: प्रसव के नाम पर अस्पताल वसूल रहा पैसा

लीड :6::::: प्रसव के नाम पर अस्पताल वसूल रहा पैसा एक महिला से प्रसव के लिए मांगे 12 हजार निजी अस्पताल में नॉमल डिलीवरी हुई21 गुम 25 में पैसा नहीं देने पर रेफर किये जाने के बाद अस्पताल गेट के पास महिला व परिजनप्रतिनिधि, गुमलासदर अस्पताल गुमला में प्रसव के नाम पर अवैध ढंग से […]

लीड :6::::: प्रसव के नाम पर अस्पताल वसूल रहा पैसा एक महिला से प्रसव के लिए मांगे 12 हजार निजी अस्पताल में नॉमल डिलीवरी हुई21 गुम 25 में पैसा नहीं देने पर रेफर किये जाने के बाद अस्पताल गेट के पास महिला व परिजनप्रतिनिधि, गुमलासदर अस्पताल गुमला में प्रसव के नाम पर अवैध ढंग से पैसा वसूला जा रहा है. पहले भी कई मामले प्रकाश में आ चुका है. लेकिन अस्पताल प्रबंधन द्वारा कार्रवाई नहीं की जा रही है. ऐसा ही एक मामला शनिवार को प्रकाश में आया. सदर प्रखंड के फसिया पंचायत के कृष्णा सिंह की पत्नी गुड़िया देवी को शुक्रवार की रात अस्पताल में भरती कराया गया. जहां चिकित्सक व नर्सो द्वारा शनिवार की सुबह प्रसव होने की जानकारी दी गयी. परिजन प्रसव होने की बात पर निश्चिंत थे. परंतु सुबह को अस्पताल के कर्मियों द्वारा गुड़िया की बहन मीना से 12 हजार रुपये प्रसव कराने के एवज में मांगते हुए कहा कि अगर नहीं दोगी, तो फिर इसे यहां से रेफर कर दिया जायेगा. पैसे की तंगी को देखते हुए जब परिजन पैसा जुगाड़ नहीं कर सके, तो गर्भवती महिला को रांची रेफर करते हुए रेफर का परचा भी काट दिया. मीना ने अस्पताल प्रबंधन पर पैसा मांगने का आरोप लगाया है. इधर अस्पताल प्रबंधक सुभाषिनी चंद्रिका से मुलाकात कर जानकारी ली. प्रशासिका ने कहा कि महिला की लंबाई कम व हाई बीपी होने के कारण चिकित्सक ने रेफर किया है. पैसा मांगने की जानकारी नहीं है. दूसरी ओर शनिवार को गुड़िया को शहर के एक निजी क्लीनिक में भरती किया गया. जहां उसने नॉर्मल तरीके से एक बच्ची को जन्म दी. भरती के 15 मिनट बाद ही बच्ची का जन्म हुआ. जांच के बाद होगी कार्रवाई : सीएससीएस डॉ एसएन झा ने कहा कि मामला मेरे संज्ञान में आया है. महिला की लंबाई कम व हाई बीपी होने की वजह से चिकित्सक ने रिस्क नहीं लिया है. नर्स द्वारा पैसे मांगने पर सीएस ने कहा कि अस्पताल प्रशासिका को जांच का आदेश दे दिया गया है. जांच में दोषी पाये जानेवाले को किसी कीमत पर बक्शा नहीं जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें