गुमला : जनजातीय बहुल गुमला जिला में गेंदा फूल की खेती हो रही है. खरीफ व रबी फसल के अलावा किसानों ने गेंदा फूल की खेती में रुचि दिखा रहे हैं. पश्चिम बंगाल के तर्ज पर यहां खेती की जा रही है.
गेंदा फूल का बीज बंगाल से मंगाया गया है. इस वर्ष गेंदा फूल की अच्छी पैदावार हुई है. प्रयोग के तौर पर गुमला प्रखंड में अभी गेंदा फूल की खेती की जा रही है. फिलहाल में 76 किसान खेती कर रहे हैं. किसानों को अच्छी आमदनी हुई है. यह सब संभव हुआ है प्रदान संस्था की पहल व मार्गदर्शन से. एक किसान ने एक हजार पौधा लगाया था. सुखाड़ व ओलावृष्टि से चिंतित किसानों को गेंदा फूल की खेती से राहत मिली है.