11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तृतीय चरण : नामांकन में जुटे लोग

गुमला : त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के तृतीय चरण के चुनाव के लिए रायडीह, चैनपुर, डुमरी व जारी से जिला परिषद के आठ, मुखिया के 78, पंसस के 23 और वार्ड के 98 उम्मीदवारों ने परचा दाखिल किया है. उम्मीदवार ढोल-नगाड़े के साथ अपने दर्जनों समर्थकों को लेकर नामांकन कराने पहुंच रहे हैं. जिप सदस्य : […]

गुमला : त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के तृतीय चरण के चुनाव के लिए रायडीह, चैनपुर, डुमरी व जारी से जिला परिषद के आठ, मुखिया के 78, पंसस के 23 और वार्ड के 98 उम्मीदवारों ने परचा दाखिल किया है. उम्मीदवार ढोल-नगाड़े के साथ अपने दर्जनों समर्थकों को लेकर नामांकन कराने पहुंच रहे हैं.
जिप सदस्य : रायडीह, चैनपुर व जारी से आठ नामांकन : जिला परिषद के लिए मंगलवार को रायडीह, चैनपुर और जारी प्रखंड क्षेत्र से आठ उम्मीदवारों ने गुमला में निर्वाची पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता अशोक कुमार साह के समक्ष नामांकन परचा दाखिल किया है.
जबकि डुमरी से एक भी उम्मीदवार ने नामांकन नहीं कराया. रायडीह से अशोक कुमार भगत, चोकेंद्र सिंह, मोख्तार साह, जुगल केश्वर पांडेय व तनवीर आलम ने नामांकन परचा दाखिल किया है. वहीं चैनपुर से प्रशांता खलखो व रजनी किरण लकड़ा तथा जारी से सरोज हेमरोम ने परचा दाखिल किया है.
रायडीह : मुखिया के 22 उम्मीदवारों ने नामांकन किया
रायडीह प्रखंड क्षेत्र से मुखिया के लिए मंगलवार को 22 उम्मीदवारों ने निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष नामांकन परचा दाखिल किया है. सुरसांग पंचायत से रंजीत उरांव, सुनीता देवी, ऊपर खटंगा से मुकेश खेरवार, करमेला लकड़ा, महीपाल उरांव, केमटे से डोमा कुजूर, संगीता तिग्गा, गीता उरांव, वीणा देवी, जरजट्टा से मारथा एक्का, संध्या कुजूर, सीतामुनी देवी, प्रेमिका मिंज, पिबो से जगजीत खड़िया, केपुर से कमला कुजूर, मोदोगिलिता केरकेट्टा, कोब्जा से बिसु सोरेंग, जीवन केरकेट्टा, नवागढ़ से दुर्गा उरांव, कोंडरा से मुक्तिदानी कुजूर, संध्या बाखला तथा कांसीर से नीलमदनी टोप्पो ने परचा दाखिल किया है.
चैनपुर : मुखिया के 16 व पंसस के 23 नामांकन : चैनपुर में मुखिया के 16 और वार्ड के 39 उम्मीदवारों ने निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष नामांकन परचा दाखिल किया है. वहीं चैनपुर में निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी के समक्ष चैनपुर, रायडीह, डुमरी व जारी प्रखंड के लिए पंसस के 23 उम्मीदवारों ने परचा दाखिल किया है.
डुमरी : मुखिया के 23 व वार्ड के 40 नामांकन : डुमरी में मुखिया के लिए 23 और वार्ड के लिए 40 नामांकन हुआ है. मुखिया के लिए डुमरी पंचायत से जगरनाथ भगत, बसंत भगत, बीरबल भगत, दिनेश भगत, हरेंद्र भगत, कांति देवी, फूलमनी देवी, खेतली पंचायत से जवाहर कंवर, सुखलाल बड़ाइक, मंझगांव से बेल सागर, प्रकाश एक्का, राकेश मिंज, विनीता कुमारी, करनी से प्रभा तिर्की, सुशांति उरांइन, उदनी से रेणु प्रभा, आकाशी से पूनम कुजूर, निर्मला कुजूर, जुरमु से महादेव भगत, तारा मिंज, जया मनोज उरांव, विवयाना कुजूर और जैरागी पंचायत से रागेश्वर मुंडा ने निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष नामांकन परचा दाखिल किया है.
जारी : 17 मुखिया व वार्ड के 19 नामांकन : जारी में मंगलवार को निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष मुखिया के लिए 17 और वार्ड के 19 उम्मीदवारों ने नामांकन परचा दाखिल किया. जिसमें मुखिया के लिए मेराल पंचायत से मार्टिन केरकेट्टा, शीतल खलखो, जेरोम टोप्पो, सिकरी से मयो खेरवारीन, एस्थेर टोप्पो, फ्लोरा एक्का मिंज, जरडा से प्रतिमा देवी, दीपिका, फूलमनी तिर्की, गोविंदपुर से धनेश्वरी उरांइन, अनिमा उरांइन, अलका एक्का, उर्मिला लकड़ा, सीसीकरमटोली से दोमनिक तिग्गा विनय तिग्गा, सुमन मिंज व पास्कल बेक ने परचा दाखिल किया है.
पालकोट : 161 में 117 वार्ड सदस्य निर्विरोध विजयी : पालकोट प्रखंड के 14 पंचायतों में कुल 161 वार्ड हैं. त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर सभी वार्डों से उम्मीदवारों ने नामांकन परचा दाखिल किया है. जिसमें 117 वार्डों में सिंगल उम्मीदवारों ने दावेदारी की है. जो निर्विरोध विजयी हैं. निर्विरोध उम्मीदवार बीपीओ अजय कुमार लकड़ा के कार्यालय में संपर्क कर प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकते हैं. शेष 44 वार्डों में वार्ड सदस्य के चुनाव के लिए प्रथम चरण में 22 नवंबर को मतदान होगा.
कल से शुरू होगी चतुर्थ चरण की प्रक्रिया : गुमला. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अंतिम चरण (चतुर्थ चरण) में गुमला जिला के बिशुनपुर, घाघरा और सिसई प्रखंड में चुनाव होना है. इसके लिए 12 नवंबर से नामांकन पत्रों की बिक्री के साथ नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी.
प्रशासनिक स्तर पर नामांकन, स्क्रूटनी, नाम वापसी और प्रत्याशियों की ओर से चुनावी प्रचार-प्रसार की प्रक्रिया के बाद आगामी माह 12 दिसंबर को मतदान होगा. बिशुनपुर के 10 पंचायतों में 124 वार्ड, 12 पंसस, एक जिला परिषद और 10 मुखिया पद है. इसी तरह घाघरा के 18 पंचायतों में 229 वार्ड, 23 पंसस, दो जिला परिषद व 18 मुखिया तथा सिसई के 18 पंचायतों में 233 वार्ड, 23 पंसस, दो जिला परिषद व 18 मुखिया पद है.
तीनों प्रखंडों में उम्मीदवार मैदान में उतरने के लिए तैयार हैं. जैसे-जैसे नामांकन की तिथि समीप आ रही है. प्रत्याशी अपने-अपने क्षेत्र के मतदाताओं को अपने पक्ष में मतदान करने के लिए रिझाने में लगे हुए हैं. वहीं कई प्रत्याशियों ने वृहद रूप से जनसंपर्क अभियान भी तेज कर दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें