एटीएम से अवैध निकासी पर होगी प्राथमिकीएसपी ने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर दिये कई निर्देश.9 गुम 5 में एसडीपीअो, इंस्पेक्टर व थानेदार के साथ बैठक करते एसपी.प्रतिनिधि, गुमलाएसपी भीमसेन टुटी ने सभी थानेदारों को एटीएम से अवैध निकासी के मामले में एफआइआर दर्ज करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि आइटी एक्ट के तहत पहले गुमला के किसी थाने में प्राथमिकी नहीं होती थी. लेकिन अब गुमला में भी प्राथमिकी दर्ज होगी. एटीएम का पिन नंबर बदलकर या फिर फोन कॉल कर एटीएम से अवैध निकासी के मामले आ रहे हैं. पुलिस इस पर गंभीर है. अब थानों में केस दर्ज कर मामले की जांच कर कार्रवाई की जायेगी. यह जानकारी एसपी ने सोमवार को सभी थाना प्रभारियों के साथ क्राइम मीटिंग के समीक्षा के बाद पत्रकारों को दी. एसपी ने कहा कि सीभीसी स्कीम के बारे में सभी थानेदारों को जानकारी दी गयी है. इसमें अब लड़की के ऊपर एसिड फेंकने व दुष्कर्म के बाद लड़की को क्षति होने पर उन्हें पैसा मिलेगा. निर्भया कांड के बाद यह स्कीम शुरू की गयी है. पहले कम पैसा मिलता था. लेकिन अब पैसा बढ़ा कर मिलेगा. बैठक में एसपी ने सभी थानों में घटित घटनाओं व उपलब्धियों की समीक्षा की. बैठक में एसडीपीओ कपिंद्र उरांव, एसडीपीओ बच्चनदेव कुजूर, इंस्पेक्टर इंद्रमणी चौधरी, चैनपुर के इंस्पेक्टर चौधरी, बसिया इंस्पेक्टर जेएस मुरमू, थाना प्रभारी रंजीत कुमार सिन्हा, सिसई के अशोक कुमार, कामडारा के चक्रवती कुमार राम, बसिया के नरेश प्रसाद सिन्हा, पालकोट के अजय ठाकुर, डुमरी के धर्मपाल कुमार, गुरदरी के पीएन बिरुआ, जारी के सत्यम कुमार, चैनपुर के श्यामबिहारी मांझी, भरनो के नित्यानंद महतो, घाघरा के राजेंद्र रजक, बिशुनपुर के थानेदार मणिलाल राणा सहित कई लोग थे.
एटीएम से अवैध निकासी पर होगी प्राथमिकी
एटीएम से अवैध निकासी पर होगी प्राथमिकीएसपी ने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर दिये कई निर्देश.9 गुम 5 में एसडीपीअो, इंस्पेक्टर व थानेदार के साथ बैठक करते एसपी.प्रतिनिधि, गुमलाएसपी भीमसेन टुटी ने सभी थानेदारों को एटीएम से अवैध निकासी के मामले में एफआइआर दर्ज करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि आइटी एक्ट […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement