10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घाघरा,चैनपुर बॉर्डर पर नक्सली सक्रिय

घाघरा,चैनपुर बॉर्डर पर नक्सली सक्रिय चुनाव को लेकर गुमला पुलिस सतर्क. जंगल व गांवों में चल रहा अभियान.दुर्जय पासवान, गुमला.त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर एकबार फिर प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी सक्रिय हो गये हैं. चैनपुर व घाघरा प्रखंड के बॉर्डर इलाकों में नक्सलियों की सक्रियता देखी जा रही है. चुनाव पर भी वे दिलचस्पी […]

घाघरा,चैनपुर बॉर्डर पर नक्सली सक्रिय चुनाव को लेकर गुमला पुलिस सतर्क. जंगल व गांवों में चल रहा अभियान.दुर्जय पासवान, गुमला.त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर एकबार फिर प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी सक्रिय हो गये हैं. चैनपुर व घाघरा प्रखंड के बॉर्डर इलाकों में नक्सलियों की सक्रियता देखी जा रही है. चुनाव पर भी वे दिलचस्पी ले रहे हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के दीरगांव व विमरला इलाके में चुनाव बहिष्कार की सूचना के बाद माओवादियों ने बैठक भी की है. इधर चुनाव को देखते हुए गुमला पुलिस भी सतर्क हो गयी है. चुनाव शुरू होने से पहले नक्सलियों को खदेड़ने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. वहीं दूसरी और गुमला व चैनपुर के इलाके में जेजेएमपी का दस्ता भी घूम रहा है. आशंका व्यक्त की जा रही है कि कभी भी जेजेएमपी व माओवादी के बीच भिड़ंत हो सकती है. ऐसे अलग ग्रुप में चल रहे कुछ माओवादी दस्ता सेफ जोन में चला गया है. चुनाव के लिए पुलिस तैयार है : एसपीएसपी भीमसेन टुटी ने कहा कि चुनाव को लेकर पुलिस की चौकसी बढ़ी दी गयी है. पुलिस द्वारा संभावित इलाकों में अभियान चलाया जा रहा है. चुनाव के लिए अतिरिक्त फोर्स की मांग की गयी है. शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए पुलिस कटिबद्ध है. एसपी के नेतृत्व में हुआ शांतिपूर्ण चुनावयहां बता दें कि संपन्न हुए लोकसभा व विधानसभा चुनाव में एसपी भीमसेन टुटी के नेतृत्व में शांतिपूर्ण चुनाव हुआ था. प्रचार वाहन को जलाने की घटना को छोड़ कर कहीं किसी प्रकार की घटना नहीं घटी थी. इसबार भी एसपी विशेष रणनीति के तहत काम कर रहे हैं. ऐसे अभी हाल के छह महीनों में माओवादियों को भारी नुकसान पहुंचा है. सुशील गंझू, प्रसाद लकड़ा जैसे खूंखार नक्सलियों की गिरफ्तारी व सिलवेस्टर को मार गिराना पुलिस के लिए बड़ी सफलता रही है.जिले में 1947 बूथ बनेगात्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर गुमला जिले में 1947 बूथ बनाया जायेगा. इसमें संवेदनशील व अतिसंवेदनशील बूथ हैं. वोटरों को ज्यादा दूरी तय न करना पड़े इसके लिए प्रशासन द्वारा प्रयास किया गया है कि एक से दो किमी की दूरी पर ही बूथ बने. पालकोट प्रखंड में 161, गुमला में 325, भरनो में 171, बसिया में 160, कामडारा में 128, डुमरी में 98, अलबर्ट एक्का जारी में 60, चैनपुर में 113, रायडीह में 145, बिशुनपुर में 124, घाघरा में 229 व सिसई प्रखंड में 233 बूथ बनेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें