13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दाल की जमाखोरी के खिलाफ छापामारी

शहर के बड़े दुकानदारों के गोदाम से कुछ नहीं मिला गुमला : ला प्रशासन की नजर में गुमला में दाल के जमाखोर नहीं है. शुक्रवार को प्रशासन ने दाल जमाखोरी के खिलाफ गुमला में अभियान चलाया. कई बड़े दुकानदारों के दुकान व गोदाम में छापा मारा गया. लेकिन प्रशासन को कुछ नहीं मिला. छापामारी के […]

शहर के बड़े दुकानदारों के गोदाम से कुछ नहीं मिला

गुमला : ला प्रशासन की नजर में गुमला में दाल के जमाखोर नहीं है. शुक्रवार को प्रशासन ने दाल जमाखोरी के खिलाफ गुमला में अभियान चलाया. कई बड़े दुकानदारों के दुकान व गोदाम में छापा मारा गया.

लेकिन प्रशासन को कुछ नहीं मिला. छापामारी के बाद प्रशासन ने कहा कि गुमला में दाल की कहीं जमाखोरी नहीं हुई है. अभियान में बीडीओ उमेश कुमार स्वांसी, सीओ सुनील चंद्र, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी राजेंद्र रविदास व गुमला थाना के एनके मंडल थे. जांच दल सबसे पहले मेन रोड स्थित पदम साबू के दुकान में छापामारी की. एक घंटे तक जांच चला.

गोदाम का ताला तोड़ कर जमाखोरी की जांच की गयी. पर यहां कुछ नहीं मिला. अन्य गोदाम के संबंध में पूछताछ की गयी, तो दुकानदार ने बताया कि उनका और कोई गोदाम नहीं है. अतिरिक्त गोदाम नहीं होने के संबंध में प्रशासन ने दुकानदार से लिखित आवेदन लिया है. इसके बाद अधिकारियों का दल सिसई रोड स्थित अग्रवाल के दुकान में छापामारी की. यहां भी एक घंटे तक छापामारी चला. पूछताछ की गयी. इसके बाद दूसरा गोदाम नहीं होने का आवेदन लिया गया.

एमओ राजेंद्र रविदास ने बताया कि सरकार के आदेश के बाद वरीय अधिकारियों से मिले निर्देश पर जमाखोरी के खिलाफ अभियान चलाया गया. कहीं कुछ नहीं मिला है. ऐसे प्रशासन को कुछ अन्य गोदामों की सूचना दी गयी है. यहां बता दें कि दाल की जमाखोरी कर दुकानदारों द्वारा उसे ऊंचे दाम में बेचा जा रहा है. गुमला में भी इस प्रकार की सूचना है. इसके बाद प्रशासन ने जांच की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें