19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लीड :7:::: बड़ा तालाब की देखरेख मत्स्य विभाग करेगा

लीड :7:::: बड़ा तालाब की देखरेख मत्स्य विभाग करेगा नगर पर्षद बोर्ड की बैठक हुई फोटो- एलडीजीए-10 बोर्ड की बैठक में उपस्थित अधिकारी.लोहरदगा़ नगर पर्षद बोर्ड की बैठक पावन एक्का की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सर्वप्रथम नगर पर्षद अध्यक्ष पावन एक्का के पिता निरंजन एक्का के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए दो मिनट […]

लीड :7:::: बड़ा तालाब की देखरेख मत्स्य विभाग करेगा नगर पर्षद बोर्ड की बैठक हुई फोटो- एलडीजीए-10 बोर्ड की बैठक में उपस्थित अधिकारी.लोहरदगा़ नगर पर्षद बोर्ड की बैठक पावन एक्का की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सर्वप्रथम नगर पर्षद अध्यक्ष पावन एक्का के पिता निरंजन एक्का के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए दो मिनट का मौन रखा गया. इसके बाद श्री एक्का घर लौट गये और बैठक का नेतृत्व नगर पर्षद उपाध्यक्ष सुबोध राय ने किया. बैठक में नगर पर्षद क्षेत्र में बस पड़ाव, टेंपो स्टैंड, रैन बसेरा एवं पार्क के लिए जमीन खरीदने का प्रस्ताव लाया गया़ जिसपर वार्ड पर्षद हाजी सज्जाद खान सहित अन्य वार्ड पार्षदों ने आपति जताते हुए कहा कि वर्तमान समय में जमीन खरीदने की जरूरत नहीं है़ क्योंकि पूर्व में नगर पर्षद द्वारा करोड़ों रुपये लगा कर जमीन की खरीदारी की गयी है, जो कि बेकार पड़े हैं. कहा गया कि कचरा प्रबंधन के लिए जुरिया में लगभग आठ एकड़ जमीन लगभग 1 करोड़ रुपये की लागत से खरीदी गयी. जिसमें पहुंचने के लिए कोई रास्ता हीं नहीं है. जमीन विक्रेता ने जमीन बिक्री के पूर्व रास्ता दिखाया था, लेकिन जब जमीन खरीदी गयी तो वहां रास्ता ही नहीं था. बोर्ड की बैठक में इस पर कारवाई का निर्णय लिया गया था, लेकिन अब तक कोई कारवाई नहीं की गयी. अब नगर पर्षद द्वारा उसी जमीन पर दो करोड़ रुपये की लागत से चहारदिवारी निर्माण का प्रस्ताव लाया जा रहा है, इस पर भी रोक लगाया गया. बस पड़ाव के लिए जमीन खरीदने के मुद्दे पर कहा गया कि जब तक बाइपास सड़क निर्माण की स्थिति स्पष्ट नहीं हो जाती है, तब तक बस पड़ाव कहां बनेगा, उस पर निर्णय नहीं लिया जा सकता है. वैसे नगर विकास विभाग द्वारा 4 करोड़ रुपये की राशि नगर पर्षद को दी गयी थी, जिसे वापस ले लिया गया. बैठक में एक अप्रैल 2014 से नया होल्डिंग टैक्स वसूली का निर्णय लिया गया. नगर को ए, बी, सी तीन भाग में बांटा गया है इस पर वार्ड पार्षदों ने विरोध किया और कहा कि इसकी पुन: समीक्षा होनी चाहिए. 14वें वित्त आयोग से राशि लाने पर भी चर्चा की गयी. नगर पर्षद द्वारा शहर के प्राचीन बड़ा तालाब को पांच वर्षों के लिए मत्स्य विभाग को देने का निर्णय लिया गया. व्यक्तिगत शौचालय के लिए 192 लाभुकों का चयन कर, उन्हें छह छह हजार रुपये दिया गया. नगर पर्षद क्षेत्र में जितनी भी दुकानें हैं, उनका किराया में 50 प्रतिशत की वृद्धि जो वर्ष 2013 में की गयी थी, उसे स्वीकृति दी गयी. नगर पर्षद क्षेत्र में पुन: बीपीएल सूची की समीक्षा की गयी. सोमवार बाजार में मार्केट काम्पलेस एवं मॉल, वार्ड नंबर 19 में विवाह मंडप एवं मुख्य पथ के कालीकरण के लिए डीपीआर बनाने की बात कही गयी. नगर पर्षद में सीए, सहायक एवं अमीन बहाली की प्रक्रिया पूरी हो गयी है. मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी गंगाराम ठाकुर, हाजी सज्जाद खान, सीताराम गुप्ता, आदिल करीम, तहेरा तब्बसुम, अनिता दत्ता, राजीव रंजन, कहकशा आरा, प्रमोद राय, नंदलाल उरांव, ओमपाल उरांव, अशोक रजक, शशि वर्मा, दिनेश पांडेय, कमला देवी, रवि नारायण महली, सुमन कैरोलिना तिर्की, गुलनाज प्रवीण आदि मौजूद थे. ये जमीन बेकार पड़े हैंनगर पर्षद द्वारा ठोस कचरा प्रबंधन के लिए जुरिया में लगभग 8 एकड़ जमीन लगभग 1 करोड़ रुपये की लागत से खरीदी गयी है जो कि बेकार पड़ा है. इसी तरह सेन्हा प्रखंड के दत्तरी गांव में पार्क के लिए 4 करोड़ रुपये की लागत से जमीन खरीदी गयी. भक्सो कोयल नदी के पार 7 एकड़ जमीन खरीदी गयी. कॉलेज के पीछे लगभग 2 करोड़ रुपये की लागत से जमीन खरीदी गयी है. पतराटोली में 2 करोड़ 25 लाख रुपये की लागत से जमीन खरीदी गयी है. छतरबगीचा में 1 करोड़ 30 लाख रुपये की लागत से जमीन खरीदी गयी है. बेड़ो रोड में एक एकड़ 20 डिसमिल जमीन 2 करोड़ 85 लाख रुपये की लागत से खरीदी गयी है. इन जमीनों का कोई उपयोग नगर पर्षद द्वारा नहीं किया जा रहा है. पतराटोली वाली जमीन में तो पीआइएल भी किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें