27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दशहरा को लेकर कड़ी चौकसी बरतें: एसडीपीओ

दशहरा को लेकर कड़ी चौकसी बरतें: एसडीपीओ थाना प्रभारियों की बैठकफोटो फाइल:7एसआइएम:5-बैठक में उपस्थित एसडीपीओ व अन्यसिमडेगा़ एसडीपीओ कार्यालय कक्ष में थाना प्रभारियों की बैठक एसडीपीओ मो कौशर अली की अध्यक्षता में हुई. बैठक में पिछले माह घटी घटनाओं की समीक्षा की गयी. लंबित मामलों को शीघ्र निष्पादन का निर्देश दिया गया. साथ ही फरार […]

दशहरा को लेकर कड़ी चौकसी बरतें: एसडीपीओ थाना प्रभारियों की बैठकफोटो फाइल:7एसआइएम:5-बैठक में उपस्थित एसडीपीओ व अन्यसिमडेगा़ एसडीपीओ कार्यालय कक्ष में थाना प्रभारियों की बैठक एसडीपीओ मो कौशर अली की अध्यक्षता में हुई. बैठक में पिछले माह घटी घटनाओं की समीक्षा की गयी. लंबित मामलों को शीघ्र निष्पादन का निर्देश दिया गया. साथ ही फरार वारंटियों को शीघ्र गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजने को कहा गया. एसडीपीओ कौशर अली ने कहा कि विधि व्यवस्था पर विशेष रूप से ध्यान दें. दशहरा को लेकर विशेष चौकसी बरतें. कहा कि क्षेत्र को अपराधमुक्त बनाने के लिए हरसंभव प्रयास करें. गश्ती कार्य में तेजी लायें. साथ ही असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखें. कहा कि पर्व के मौके सौहार्द्र बनाये रखने का हरसंभव प्रयास करें. बैठक के दौरान थाना प्रभारियों ने पिछले माह का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया. एसडीपीओ श्री अली ने अन्य दिशा-निर्देश भी उपस्थित थाना प्रभारियों को दिये. बैठक में सिमडेगा थाना प्रभारी रणविजय शर्मा, ठेठइटांगर थाना प्रभारी चंद्रिका प्रसाद, रवींद्र सिंह के अलावा अन्य थाना प्रभारी व ओपी प्रभारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें