गुमला : कांग्रेस जिला महासचिव एम साहू की नाबालिग बेटी को प्रेमजाल में फंसाने का प्रयास करना एक युवक को महंगा पड़ा. श्री साहू द्वारा थाने में केस करने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की. प्रेम में पागल युवक डांड़टोली निवासी अमित टोप्पो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के बाद उसे बुधवार को जेल भेज दिया.
टोप्पो के विरूद्ध छेड़छाड़, अश्लील हरकत, जान से मारने की धमकी, प्रेमजाल में फंसाने व अश्लील फोटो व्हॉट्सअप में डालने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी अमित टोप्पो को मंगलवार की रात को गिरफतार किया. दर्ज प्राथमिकी में श्री साहू ने कहा है कि उनकी पुत्री इंटर पास करने के बाद ब्रांम्बे केंद्रीय विश्वविद्यालय में बीएड की पढ़ाई कर रही है.
विगत सात माह से डांड़टोली निवासी अमित टोप्पो उसका पीछा कर उसे प्रेमजाल में फंसाने का प्रयास कर रहा था. जब इसकी जानकारी उन्हें हुई तो उन्होंने पुत्री को रांची पढ़ने के लिए भेज दिया. परंतु आरोपी वहां भी पहुंच कर मेरी बेटी को तरह-तरह के हथकंडा अपना कर फंसाना चाहा. मंगलवार की श्री साहू की बेटी रांची से गुमला आ रही थी. अमित भी उसी बस में था.
उसने लड़की के साथ बस में भी अश्लील हरकत की. और बस स्टैंड में उतरने के क्रम में उसने पुत्री का हाथ पकड़ कर अश्लील हरकत करने लगा. लड़की ने इसका विरोध किया तो घर आकर बताते हैं, कहते हुए धमकी दी. लड़की ने घर पहुंच कर सारी जानकारी अपनी मां को दी. शाम सात बजे आरोपी घर पहुंचा और कहा कि मैं जैसा कहता हूं वैसा करो नहीं तो गोली मार देंगे. उनकी पत्नी द्वारा आरोपी को समझाने पर गाली-गलौज करते हुए वह चला गया.
कुछ देर बाद लड़की के मोबाइल पर लड़के ने अपने मोबाइल नंबर 8409986030 व 9304860360 से फोन कर धमकी दी कि नहीं मानोगी तो तुम्हारा अश्लील फोटो व्हॉट्सअप में भेज कर वायरल कर दूंगा.