गुमला. गुमला सदर थाना की पुलिस ने शनिवार की रात दो बजे शहर से दो अपराधियों को पकड़ा है. इनमें सरना टोली मुहल्ला निवासी मोती गोप व डीएसपी रोड निवासी सतीश सरदार है. इन दोनों को बीट पुलिस के अधिकारी व जवानों ने उनके घरों से पकड़ा है.
इन दोनों पर तीन दिन पहले गुमला शहर के टावर चौक के समीप दिनदहाड़े 60 हजार रुपये लूटने का आरोप है. चैनपुर थाना के केड़ेंग निवासी पूर्व सैनिक थेदोर तिर्की से अपराधियों ने पैसा लूटा था. थेदोर बैंक से पैसा निकाल कर टावर चौक के पास खड़ा था. तभी बाइक से पहुंचे दोनों अपराधियों ने पैसा रखा थैला छिन कर भाग गये थे. मामले में पुलिस ने कड़ाई से जांच शुरू की. शहर में लगाये गये सीसीटीवी कैमरा को खंगाला गया. उसमें दिखाया गया कि एक बाइक से दो युवक भाग रहे हैं.
सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद तुरंत बीट पुलिस टीम का गठन हुआ. इसमें एसआइ बबलू बेसरा, आरपी मेहता, सियाराम पासवान व पुलिस जवान थे. रात दो बजे पुलिस दोनों अपराधियों के घर पहुंची और गिरफ्तार किया. पुलिस ने इसी मामले में अन्य दो युवकों को गिरफ्तार किया था. लेकिन पूछताछ के बाद उन लोगों को छोड़ दिया. मोती व सतीश को सिर्फ लूटपाट के मामले में थाने में रख कर पूछताछ की जा रही है. यहां बता दें कि एसपी भीमसेन टुटी ने अपराध नियंत्रण के मकसद से शहर में कई स्थानों पर अपने पैसे से सीसीटीवी कैमरा लगाया है. जिसका फायदा मिला कि पूर्व सैनिक से हुए लूटपाट के आरोपी 72 घंटे में पकड़े गये.