11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीणों ने जला दी बस, बरातियों को पीटा

पालकोट (गुमला) : पालकोट थाना क्षेत्र स्थित दतली डैम के समीप ग्रामीणों ने रविवार की रात 11 बजे छेका करने गयी बरातियों से लदी सरावगी बस को जला दिया. चालक, कंडक्टर सहित कई बरातियों को पीटा. बस में रखे पान बरातियों का पूरा सामान जल गया. नकद 30- 35 हजार रुपये व मोबाइल भी जल […]

पालकोट (गुमला) : पालकोट थाना क्षेत्र स्थित दतली डैम के समीप ग्रामीणों ने रविवार की रात 11 बजे छेका करने गयी बरातियों से लदी सरावगी बस को जला दिया. चालक, कंडक्टर सहित कई बरातियों को पीटा. बस में रखे पान बरातियों का पूरा सामान जल गया.
नकद 30- 35 हजार रुपये व मोबाइल भी जल गये. चालक संजीवन कुजूर व कंडक्टर शंभु ठाकुर का काफी चोट लगी. जान बचा कर भागे बरातियों रात भर पालकोट थाने में शरण ली. इस बीच बस में आग लगाने व मारपीट के आरोप में पुलिस ने दतली गांव के एक युवक कुंदन केरकेट्टा को गिरफ्तार किया है.
कुंदन को पीटा, तो उग्र हुए ग्रामीण : जानकारी के अनुसार, महुआडांड़ से छेका के लिए बराती बानो, सिमडेगा गयी थी. लौटते वक्त दतली डैम के पास बस का टायर पंक्चर हो गया.
पीछे से बरात पार्टी में शामिल अन्य लोग भी बोलेरो से वहां पहुंचे. उनलोगों की वहां से गुजर रहे दतली गांव के युवक कुंदन केरकेट्टा से कहासुनी हो गयी. गुस्से में बरातियों ने कुंदन की जम कर पिटाई कर दी. इसकी जानकारी मिलते ही गांव के कई लोग जुट गये. बस में तोड़फोड़ करने लगे. चालक व कंडक्टर के साथ बरातियों को भी पीटने लगे. सूचना पर पुलिस पहुंची. मामला शांत हो गया. लेकिन रात में पुलिस के जाते ही गांव के लोगों ने बस में आग लगा दी.
गाली गलौज का विरोध करने पर पीटा : गिरफ्तारी के बाद कुंदन केरकेट्टा ने थाने में कहा कि उसकी कोई गलती नहीं है. बरातियों ने उसे रोक कर पीटा. अगर वह नहीं भागता, तो उसकी जान जा सकती थी. कुछ बराती नशे में थे और उसे गाली दे रहे थे. विरोध करने पर मारपीट की.
जवानों ने अपने हिस्से का भोजन दिया : इधर, जान बचा कर भागे बरातियों ने थाने में शरण ली. उन्होंने कहा कि गांव के लोग उग्र थे. वे लोग नहीं भागते, तो जान चली जाती. रात भर थाना में भूखे-प्यासे रहे. सोमवार की सुबह आइआरबी के कमांडेंट बालचंद पासवान ने अपने जवानों का हिस्सा मेस से मंगा कर बरातियों को खाने के लिए दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें