गुमला : बानो थाना क्षेत्र के सिमहातु गांव के दलपति नारायण सिंंह (45 वर्ष) की पत्थर से कूच कर हत्या कर दी गयी. कामडारा पुलिस ने उसका शव चापाटोली जंगल से बरामद किया है. शव हल्का सड़ गया है. इससे आशंका व्यक्त की जा रही है कि तीन-चार दिनों पहले उसकी हत्या जंगल में ले जाकर की गयी है.
परिजनों के अनुसार नारायण बीते 26 जून से लापता था. बानो थाना में नारायण के गायब होने का केस भी दर्ज किया गया था. परिजनों के साथ बानो पुलिस भी नारायण की तलाश कर रही थी. रविवार को शव मिलने के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. कामडारा पुलिस के अनुसार आपसी विवाद में हत्या हुई होगी.
अभी पुलिस मामले की जांच कर रही है. जानकारी के अनुसार नारायण की पत्नी शकंुतला देवी रांची में रहती है. बीते 16 जून को नारायण बानो से रांची गया था. इसके बाद 26 जून को वह रांची से वापस बानो आ रहा था. इसके बाद से वह लापता था. शकंुतला ने कहा थाने में गायब होने का मामला दर्ज करायी थी. बताया जा रहा है कि चापाटोली में शव है. पहले जंगल गये कुछ चरवाहों ने देखा. इसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गयी.