1 गुम 16 में, जानकारी देते पे्रेमनाथ व शांति बाड़ा.गुमला. जिला कैंप कार्यालय गुमला में बुधवार को रसोइया-संयोजिका विद्यालय संघ की बैठक हुई. बैठक में रसोइया-संयोजिकाओं की समस्या पर चर्चा किया गया. प्रदेश प्रवक्ता प्रेमनाथ विश्वकर्मा ने कहा कि सरकार द्वारा जब तक मानदेय में वृद्धि और मानदेय को वेतन के तौर पर लागू नहीं किया जाता है, तब तक आंदोलन चलता रहेगा. यहां जिले के रसोइयों और संयोजिकाओं के साथ शोषण हो रहा है. यहां तक की शोषण कर जबरन काम से भी निकाला जा रहा है. इसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. इसके विरोध में 14 जुलाई को राज्य के सभी जिलों और प्रखंडों में एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन का आयोजन किया गया है. जिसमें जिले के सभी रसोइयों व संयोजिकाओं को शामिल होना है. बैठक में दिव्या लकड़ा, उषा किरण जोसफिन, मरियम वेंसीली, सुधा लकड़ा, शैलेश, रिझाइन देवी, गीता टोपनो, सुनीता मांझी, ललिमा केरकेट्टा, शांति होरो, जमुना होरो, सावित्री देवी, सुमित्रा देवी, गीता देवी, सावित्री कुमारी देवी सहित दर्जनों की संख्या में रसोइया व संयोजिका उपस्थित थी.
BREAKING NEWS
:6:::: रसोइया-संयोजिका का धरना 14 को
1 गुम 16 में, जानकारी देते पे्रेमनाथ व शांति बाड़ा.गुमला. जिला कैंप कार्यालय गुमला में बुधवार को रसोइया-संयोजिका विद्यालय संघ की बैठक हुई. बैठक में रसोइया-संयोजिकाओं की समस्या पर चर्चा किया गया. प्रदेश प्रवक्ता प्रेमनाथ विश्वकर्मा ने कहा कि सरकार द्वारा जब तक मानदेय में वृद्धि और मानदेय को वेतन के तौर पर लागू नहीं […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement