26 गुम 6 में जांच टीम के सदस्य.गुमला. विद्यालय विशेष जांच समिति ने शुक्रवार को राजकीय कन्या मवि व राजकीय मवि का औचक निरीक्षण कर सभी दस्तावेजों की जांच की. टीम ने छात्रों की उपस्थिति पंजी, एमडीएम पंजी, खाद्यान्न उठाव पंजी सहित अन्य पंजियों की जांच की. जिसमें सभी पंजी को दुरुस्त पाया गया. समिति के सदस्यों ने पंजी जांच के बाद वर्गवार घूम-घूम कर छात्र-छात्राओं से एमडीएम सहित नियमित कक्षाएं संचालित होने व शिक्षकों द्वारा नियमित कक्षाएं लेने संबंधी जानकारी ली. छात्रों ने कहा कि विद्यालय में कक्षाएं नियमित संचालित होती है. शिक्षक नियमित कक्षा लेते है. एमडीएम भी प्रत्येक दिन मेन्यू के आधार पर मिल रहा है. जांच टीम के सदस्यों ने कहा कि दोनों विद्यालय में जांच किये गये दस्तावेज दुरुस्त पाये गये है. वहीं छात्रों से पूछताछ करने पर भी संतोष प्रद जवाब मिला है. जांच टीम में पार्षद ललिता गुप्ता, एसएमसी अध्यक्ष दिलीप कुमार, एचएम कांति कुमारी, गोपेश्वर गोप, रानी देवी, प्रभा देवी, तारा देवी, मालावती कुमारी, संतोषी देवी, बाल संसद की पीएम प्रीति सिंह, शिक्षिका मंजु कुमारी, लाल मुनी नाग, सिन्नी संस्था आरटी उमा सतपति सहित अभिभावक शामिल थे.
जांच में दुरुस्त पाये गये पंजी
26 गुम 6 में जांच टीम के सदस्य.गुमला. विद्यालय विशेष जांच समिति ने शुक्रवार को राजकीय कन्या मवि व राजकीय मवि का औचक निरीक्षण कर सभी दस्तावेजों की जांच की. टीम ने छात्रों की उपस्थिति पंजी, एमडीएम पंजी, खाद्यान्न उठाव पंजी सहित अन्य पंजियों की जांच की. जिसमें सभी पंजी को दुरुस्त पाया गया. समिति […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement