गुमला जिले के विभिन्न नदी व नालों पर चेकडैम बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. 22 नदी-नालों पर चेकडैम बनाये जायेंगे. इनमें से कुछ नदी-नालों पर सीरीज चेकडैम बनाये जायेंगे. चेकडैम को लेकर विधायक शिवशंकर उरांव ने खीराखांड़, सिकोई, बोकटा, महुआटोली, परसा, हेसाग, अंबाटोली आदि गांवों का दौरा कर जायजा लिया.
लुरू गांव स्थित कुदारी नाला, ऊपर खटंगा व केमटे गांव स्थित नदी व नाला की भी जानकारी ली. विधायक ने बताया कि चेकडैम को लेकर जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव सुखदेव सिंह को पत्र लिखा गया है. विधायक ने बताया कि कुदारी नाला पर तीन सीरीज चेकडैम बनाये जायेंगे. इसके अलावा जहां जरूरत होगी, वहां भी सीरीज चेकडैम बनाये जायेंगे.