पालकोट. मस्टर रॉल में गड़बड़ी को लेकर पालकोट थाना क्षेत्र के मुरूमकेला गुड़गुड़ा निवासी बलीराम साहू व प्रखंड मनरेगा लेखा सहायक सीताराम उरांव के मारपीट का मामला थाना पहुंच गया है. लेखा सहायक ने बलीराम साहू के खिलाफ पालकोट थाना में मारपीट का मामला दर्ज कराया है. उन्होंने बताया कि वह अपने कार्यालय कक्ष में बैठ कर काम कर रहा था.
इसी बीच बलीराम साहू आया और मस्टर रॉल में सही ठेपा नहीं है, कह कर मारपीट करने लगा. थाना में प्राथमिकी दर्ज करने के बाद लेखा सहायक को मेडिकल ट्रीटमेंट के स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया गया है.