29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षा ग्रहण कर कुछ अच्छा करें

गुमला : शिक्षा मनुष्य को सक्षम बनाता है. शिक्षा दिमाग के वजन को भी बढ़ाता है. ऊंचे पद पर पहुंचना कोई बड़ी बात नहीं है. बल्कि उस पद पर रह कर काम करना बड़ी बात है. उक्त बातें गुमला एसपी राकेश बंसल ने सिसई रोड स्थित उसरुलाइन कॉन्वेंट बालिका विद्यालय में गुरुवार को आयोजित कार्यक्रम […]

गुमला : शिक्षा मनुष्य को सक्षम बनाता है. शिक्षा दिमाग के वजन को भी बढ़ाता है. ऊंचे पद पर पहुंचना कोई बड़ी बात नहीं है. बल्कि उस पद पर रह कर काम करना बड़ी बात है. उक्त बातें गुमला एसपी राकेश बंसल ने सिसई रोड स्थित उसरुलाइन कॉन्वेंट बालिका विद्यालय में गुरुवार को आयोजित कार्यक्रम में कही.

एसपी ने कहा कि आइएएस, आइपीएस व डॉक्टर अगर शिक्षित बनकर काम करते हैं, तो समाज सुंदर होता है. लेकिन वर्तमान समय में समाज में सहनशीलता व मानव मूल्य कम होता जा रहा है. इसलिए शिक्षा ग्रहण कर सक्षम बनें और कुछ अच्छा काम करें. एसपी ने कहा कि सड़क पर गलत काम होते देख आंख बंद न करें, बल्कि उसका विरोध करें.

यही एक शिक्षित मनुष्य की पहचान है. परिवार की देखभाल व शहर को सुरक्षित करना आपका फर्ज है. इस मौके पर स्कूल की प्राचार्या सिस्टर सरिता ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से छात्राओं के मन का विकास होता है और बौद्धिक रूप से मजबूत होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें