17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

16 साल के किशोर ने वृद्धा से किया दुष्कर्म

पालकोट(गुमला) 16 साल के किशोर द्वारा 75 साल की वृद्ध महिला के साथ दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है. घटना पालकोट थाना क्षेत्र के जलडेगा गांव की है. इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी किशोर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जबकि पीडि़ता को महिला पुलिस के संरक्षण […]

पालकोट(गुमला) 16 साल के किशोर द्वारा 75 साल की वृद्ध महिला के साथ दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है. घटना पालकोट थाना क्षेत्र के जलडेगा गांव की है. इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी किशोर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जबकि पीडि़ता को महिला पुलिस के संरक्षण में गुमला अस्पताल भेज कर मेडिकल कराया गया.

पीडि़ता ने आरोपी किशोर के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पीडि़ता ने कहा है कि शनिवार की रात को वह घर में अकेले सोयी हुई थी. वहीं बगल घर में उसके बेटे सोये हुए थे. देर रात को गांव के ही मुकू गोप (बदला हुआ नाम) घर का दरवाजा खोल कर घुस गया. इसके बाद वृद्ध महिला को जान से मारने की धमकी देकर उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया.

महिला चिल्लाने लगी तो उसके बेटे व गांव के अन्य लोग जाग गये. लोगों के आने की आवाज सुन कर आरोपी मुकू अर्द्धनग्न अवस्था में वहां से भाग निकला. ग्रामीणों ने उसे पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह भागने में सफल रहा. मंगलवार को थाने में कंप्लेन आने के बाद पुलिस गांव गयी और आरोपी को पकड़ लिया. मैंने वृद्ध महिला के साथ दुष्कर्म नहीं किया है. पुराने विवाद को लेकर मुझे फंसाया गया है. मुकू गोप, आरोपी वृद्ध महिला ने दुष्कर्म की प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है. अजय ठाकुर, थानेदार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें